ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशलश्कर से भी जुड़े खालिस्तानी अर्श डल्ला के तार, हिंदू नेताओं की करवाना चाहता था हत्या

लश्कर से भी जुड़े खालिस्तानी अर्श डल्ला के तार, हिंदू नेताओं की करवाना चाहता था हत्या

सूत्रों का कहना है कि खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के तार लश्कर ए तैयबा से भी जुड़े हैं। वह पाकिस्तानी केटीएफ का एक ऐक्टिव सदस्य भी है।

लश्कर से भी जुड़े खालिस्तानी अर्श डल्ला के तार, हिंदू नेताओं की करवाना चाहता था हत्या
Ankit Ojhaएजेंसियां,ओटावाMon, 25 Sep 2023 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच में तनाव जारी है। वहीं एनआईए ने ऐसे कई आतंकियों का डोजियर तैयार कर लिया है जो कि कनाडा या अन्य देशों में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं. इनमें से कई का लिंक पाकिस्तानी आईएसआई और अन्य आतंकी संगठनों से भी है। इसी लिस्ट में अर्शदीप डल्ला का भी नाम शामिल है। सूत्रों का कहना है कि उसके तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ भी जुड़े हुए हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि वह पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या करवाने की साजिश रच रहा था।

दिल्ली में कटवाया हिंदू लड़के का सिर

रिपोर्ट्स के मुताबिक डल्ला लश्कर आतंकी सुहैल के संपर्क में था। दिल्ली के जहांगीर पुरी से डल्ला के दो गुर्गों को दिल्ली पुलिस ने इसी साल जनवरी में गिरफ्तार किया था। उन्होंने भी बताया था कि सुहैल और डल्ला के इशारे पर वे काम करते थे और दिल्ली के जहांगीर पुरी में उन्होंने एक हिंदू लड़के का सिर काटकर हत्या करदी थी। इस काम के लिए उन्हें दो लाख रुपये मिले थे। उन लोगों ने वीडियो बनाकर सुहैल और डल्ला को भेजा था। 
 

निज्जर से भी बड़ा किलिंग रिकॉर्ड
अर्श डल्ला का किलिंग रिकॉर्ड निज्जर से भी बड़ा है। वह 2020 में भारत से भागकर कनाडा चला गया था। वह खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे खालिस्तानी संगठनों से जुड़ा हुआ है। इस समय वह ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में रहता है। वह आतंकी मॉड्यूल को मजबूत करने, सीम पार से हथियारों की तस्करी करवाने और पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान से पंजाब में हथियार भिजवाने के लिए वह लश्कर आतंकियों की भी मदद लेता है। 

डल्ला पर आईएसआई का हाथ
भारतीय एजेंसियों की तरफ से जारी डोजियर में बताया गया है कि पंजाब में केटीएफ मॉड्यूल बनाना चाहता था। वह भारत में आतंकी हमले करवाने की भी योजना बना रहा था। इसने पंजाब में कई लोगों की टारगेट किलिंग करवाने और उगाही करने की भी कोशिश की। वह पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित मॉड्यूल बनाने का काम करता है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें