Hindi Newsविदेश न्यूज़kamala harris reject offer of donald trump us president election 2024 updates

डोनाल्ड ट्रंप की कौन सी बात से चिढ़ गईं कमला हैरिस, ऑफर ठुकराया; मच गया हंगामा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 को लेकर तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बयानबाजी तेज हो गई है। ट्रंप ने बहस में बदलाव किया तो हैरिस ने साफ इनकार कर दिया।

डोनाल्ड ट्रंप की कौन सी बात से चिढ़ गईं कमला हैरिस, ऑफर ठुकराया; मच गया हंगामा
Gaurav Kala भाषा, वाशिंगटनSun, 4 Aug 2024 03:54 PM
हमें फॉलो करें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवारों कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच खींच-तान तेज हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस से सार्वजनिक बहस के लिए उन्हें नई चुनौती दे डाली, जिसपर कमला हैरिस भड़क गईं। उन्होंने लीक से हटकर बहस के नए मंच पर सामने आने से साफ इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रंप एबीसी न्यूज के बजाय फॉक्स न्यूज पर बहस चाहते हैं लेकिन, कमला हैरिस ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की उस पेशकश को ठुकरा दिया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की पारंपरिक बहस को स्थगित करने को कहा गया था। मीडिया में रविवार को यह जानकारी दी गई।

मामला क्या है
ट्रंप (78) और कुछ समय पहले तक व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल रहे राष्ट्रपति जो बाइडेन मई में राष्ट्रपति पद की दो बहस में भाग लेने के लिए सहमत हुए थे। पहली बहस जून में ‘सीएनएन’ द्वारा आयोजित की गई थी और दूसरी बहस ‘एबीसी न्यूज’ द्वारा 10 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी। पिछले महीने बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।

‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चार सितंबर को उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बहस करने के ‘फॉक्स न्यूज’ के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जो मूल योजना से हटकर है। इस बीच, हैरिस ने ‘फॉक्स न्यूज’ पर ट्रंप के साथ बहस की पेशकश को ठुकराया दिया। हैरिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 10 सितंबर की पूर्व निर्धारित तारीख पर ही ट्रंप के साथ बहस करने को तैयार हैं। हैरिस की प्रचार अभियान टीम ने भी कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवार ‘एबीसी न्यूज’ पर बहस की मूल योजना पर कायम रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें