Hindi Newsविदेश न्यूज़Kamala Harris outperforms Trump will she become America first female president What does the survey say - International news in Hindi

ट्रंप पर भारी पड़ीं कमला हैरिस, बनेंगी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति? क्या कहता है सर्वे

हालिया सर्वेक्षण में कमला हैरिस ने 43% वोटों के साथ डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की रेस में कमला सबसे आगे की रेस में हैं।

ट्रंप पर भारी पड़ीं कमला हैरिस, बनेंगी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति? क्या कहता है सर्वे
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 10:32 AM
हमें फॉलो करें

डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन लोकप्रियता के मामले में कमला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से पहले ही आगे निकल चुकी हैं! रॉयटर्स-इप्सोस द्वारा रविवार को किए गए तीन दिवसीय सर्वेक्षण में कमला अभी भी 1 प्रतिशत से आगे चल रही है।

लोकप्रियता में ट्रंप से आगे निकलीं कमला हैरिस
पिछले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को रॉयटर्स-इप्सोस द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में 44 प्रतिशत अमेरिकी मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला को अपनी पहली पसंद बताया था। वहीं, 42 फीसदी मतदाताओं ने ट्रंप का समर्थन किया। रविवार को समाप्त हुए एक अन्य तीन दिवसीय सर्वेक्षण से पता चला कि पूर्व राष्ट्रपति की अनुमोदन रेटिंग अभी भी 42 प्रतिशत है। वहीं, कमला के पास 43 फीसदी वोट हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो इस सप्ताह के अंत में कमाला आगे रही। ऑनलाइन सर्वेक्षण 26 से 28 जुलाई तक आयोजित किया गया था जिसमें 876 मतदाताओं ने 1,025 वयस्कों से मतदान किया था।

उम्मीदवार के नाम पर नहीं लगी है मुहर
गौरतलब है कि भारतीय मूल की डेमोक्रेट नेता कमला अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं। अगर वह 5 नवंबर को चुनाव जीत जाती हैं तो पहली महिला राष्ट्रपति बनने की मिसाल कायम करेंगी। निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के व्हाइट हाउस की दौड़ से हटने के बाद, डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर उनकी संभावित उत्तराधिकारी कमला हैरिस हैं, लेकिन डेमोक्रेट्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 'राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार' के रूप में उनके नाम की घोषणा नहीं की है। उन्हें अभी भी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और उनके साथी यानी उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की आधिकारिक घोषणा 7 अगस्त को पार्टी सम्मेलन में की जाएगी। लेकिन राजनयिकों के मुताबिक, कमला राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की दौड़ में आगे रह सकती हैं। क्योंकि सबसे पहले बाइडेन ने खुद ही अपने नाम का प्रस्ताव रखा था। दूसरा, कमला का राजनीतिक, प्रशासनिक और कानूनी अनुभव।

कौन हैं कमला हैरिस
कमला कैलिफोर्निया की पहली गैर-श्वेत और पहली महिला अटॉर्नी जनरल थीं। इतना ही नहीं, वह अमेरिका की पहली गैर-श्वेत और पहली महिला उपराष्ट्रपति भी हैं। इस बार अगर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा हो जाती है, तो यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार होगा कि कोई गैर-श्वेत महिला राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें