अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि बारिश, धूप या लोकतंत्र किसी के लिए इंतजार नहीं करता। हैरिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फ्लोरिडा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए बारिश में नाचती नजर आ रही हैं।
हैरिस की मां भारत से और पिता जमैका से थे। हैरिस ने पिछले अगस्त में उस समय इतिहास रच दिया था जब डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। वह पहली अश्वेत और पहली एशियाई-अमेरिकी महिला हैं जिन्हें अमेरिका में एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है।
I am absolutely unable to get over this video of @KamalaHarris dancing in the rain in chucks. pic.twitter.com/TD38hUISN2
— Meena Harris (@meenaharris) October 19, 2020
हैरिस (55) ने फ्लोरिडा के जैक्सनविले में बारिश में एक छाता लेकर नाचते हुए खुद की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''बारिश या धूप, लोकतंत्र किसी के लिए इंतजार नहीं करता।'' हैरिस ने गत सोमवार को अपना चुनाव प्रचार फिर से शुरू किया जिसे उन्होंने अपने दो कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद रोक दिया था। हैरिस ने सोमवार को ऑरलैंडो और जैक्सनविले में प्रचार किया।