कमला हैरिस बनीं डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, यहां तक पहुंचने वाली पहली भारतवंशी
जो बाइडेन के हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से नवबंर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। कमला वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं।
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कमला हैरिस ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक संख्या में प्रतिनिधि वोट हासिल कर लिए, जिससे वह किसी प्रमुख पार्टी के टिकट का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला बन गईं। यह घोषणा डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने की। वर्चुअल वोट के जरिए हैरिस के नामांकन की पुष्टि की गई। कमला हैरिस इस दौड़ में सबसे आगे थीं।
कमला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करके लिखा कि मैं संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले हफ्ते ऑफिशियल तरीके से इस सम्मान को लूंगी। यह अभियान हमेशा से अमेरिका से प्यार करने वाले लोगों को एक साथ लाने के लिए है और अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति के लिए लड़ने के बारे में है।
राष्ट्रपति जो बाईडेन के राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया से हटने के बाद लगातार इस बात पर संशय की स्थिति बनी हुई थी कि आखिर कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया जाएगा या नहीं। हालांकि बाइडेन ने अपने उम्मीदवारी छोड़ने वाले ट्वीट में कमला के नाम को आगे बढ़ाया था। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े नेता बराक ओबामा पर संशय की स्थिति थी पर बाद में उन्होंने भी कमला के नाम पर अपनी सहमति दे दी थी। कमला का नाम सामने आने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सपोर्टर लगातार इन चुनावों के लिए काम कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।