ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश ना'पाक' बोल: आतंकी मक्की ने उगला जहर, कहा- 70 साल में नहीं सुलझा कश्मीर मसला, जिहाद कर रहा काम

ना'पाक' बोल: आतंकी मक्की ने उगला जहर, कहा- 70 साल में नहीं सुलझा कश्मीर मसला, जिहाद कर रहा काम

मुंबई हमले में मोस्टवांटेड आतंकी और आतंकी संगठन जमात उद दावा का सेकेंड कमान अब्दुल रहमान मक्की ने एक बार फिर से सार्वजनिक तौर पर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने भड़काऊ भाषण देते हुए जिहाद की अपील की...

 ना'पाक' बोल: आतंकी मक्की ने उगला जहर, कहा- 70 साल में नहीं सुलझा कश्मीर मसला, जिहाद कर रहा काम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लाहौर। Tue, 05 Sep 2017 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई हमले में मोस्टवांटेड आतंकी और आतंकी संगठन जमात उद दावा का सेकेंड कमान अब्दुल रहमान मक्की ने एक बार फिर से सार्वजनिक तौर पर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने भड़काऊ भाषण देते हुए जिहाद की अपील की है।

लाहौर में आयोजित एक जलसे को संबोधित करते हुए अब्दुल रहमान मक्की ने कहा कि हम हिंदुस्तान के साथ पिछले 70 साल से कोई हल नहीं निकाल सके। अब जेहाद उस मसले का हल कर रहा है।

 

'जिहाद से पंगा मत लेना, जेहाद को अल्लाह चाहता है'

अपने भाषण में उसने कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान सरकार का भी जिक्र किया। अब्दुल रहमान मक्की ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी।

 

उसने कहा कहा कि, हमने हुक्मरानों से कहा था, जेहाद से पंगा मत लेना, जेहाद को अल्लाह चाहता है, जो जेहाद को रोकना चाहता है, अल्लाह उसको धक्का देता है।'

घाटी में आतंक को बढ़ावा देने की खुलेआम अपील

इस दौरान मक्की ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की खुलेआम अपील की। 
 

मक्की ने आगे कहा, आज मुजाहिद खड़ा है खून देने के लिए...आजाद -ए- कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें