Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israels Iron Dome fails Hezbollah fires missiles at football field 12 killed including children - International news in Hindi

इजरायल का आयरन डोम फेल! हिजबुल्लाह ने फुटबॉल मैदान में दागीं मिसाइलें; बच्चों समेत 12 की मौत

इजरायल का आयरन डोम एक बार फिर नाकाम हो गया है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक फुटबॉल मैदान में मिसाइल अटैक कर दिया जिसमें कम से कम 12 की मौत हो गई।

Ankit Ojha एजेंसी, तेल अवीवSun, 28 July 2024 04:06 AM
share Share

इजरायल पर भड़का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार यहूदियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच शनिवार को इजरायल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स के मजदल शम्स शहर में एक फुटबॉल ग्राउंड में हिजबुल्लाह ने रॉकेट अटैक कर दिया। इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।  

टाइम्स ऑफ इजरायल अखबार ने रविवार को इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार के मुताबिक शनिवार को इजरायल एम्बुलेंस सेवा (एमडीए) ने बताया कि गोलान हाइट्स में हमले में 10 लोग मारे गए हैं। बाद में टाइम्स ऑफ इजरायल अखबार ने श्री हगरी का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

उधर, लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह ने मजदल शम्स शहर पर गोलाबारी में शामिल होने से इनकार किया। इसके बावजूद, इजरायली अधिकारियों ने हिजबुल्लाह और लेबनान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करना शुरू कर दिया। जानकारों का कहना है कि इजरायल जल्द ही लेबनान में बड़ा हमला कर सकता है। आम तौर पर देखा गया है कि इजरायल पर स्ट्राइक के बाद यहूदी देश जवाब देने में ज्यादा देर नहीं करता है। 

भारी कीमत चुकानी होगी- बेंजामिन नेतन्याहू
यह हमला इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया सबसे घातक हमला है, जिससे क्षेत्र में व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्ला को ‘इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है।’

इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसे सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल के नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला बताया। हमाम के हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने ‘चैनल 12’ से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिजबुल्ला ने इस हमले से सभी हदें पार दी हैं और हमारी प्रतिक्रिया से यह बात समझ आएगी। हम उस पल के करीब पहुंच रहे हैं, जब हमें एक पूर्ण युद्ध का सामना करना पड़ेगा।’

हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि समूह ‘‘इस बात से साफ इनकार करता है कि मजदल शम्स पर उसने हमला किया।’’ हिजबुल्ला का हमले से इनकार करना असामान्य बात है। इस हमले से पहले शनिवार को सीमा पार हिंसा हुई थी, जिसमें हिजबुल्ला ने उसके तीन लड़ाकों के मारे जाने की बात कही थी। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि यह हिंसा कहां हुई। इजराइल की सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने सीमावर्ती गांव कफर किला में हिजबुल्ला के हथियार डिपो को निशाना बनाया। उसने कहा कि हमले के समय वहां आतंकवादी मौजूद थे।

इजराइल पर हुए घातक हमले के बाद नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द से जल्द अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं, लेकिन उसने इसका समय नहीं बताया। नेतन्याहू अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। उनके कार्यालय ने कहा कि वह इजराइल पहुंचने के बाद सुरक्षा कैबिनेट की बैठक करेंगे। एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिहान सफादी ने ‘चैनल 12’ को बताया कि मृतकों में पांच छात्र शामिल हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसके विश्लेषण के अनुसार, रॉकेट दक्षिणी लेबनान के चेबा गांव के उत्तर में स्थित क्षेत्र से दागा गया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें