ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशथम नहीं रहा गाजा में मौतों का सिलसिला, इजरायली टीवी सिरीज फौदा के क्रू मेंबर की गई जान

थम नहीं रहा गाजा में मौतों का सिलसिला, इजरायली टीवी सिरीज फौदा के क्रू मेंबर की गई जान

द जेरूसलम पोस्ट की खबर के अनुसार इजरायल की 551वीं ब्रिगेड की 697वीं बटालियन के एक रिजर्विस्ट और शो में चालक दल के सदस्य मतन मीर की घोषणा आईडीएफ की सैनिकों की सूची में की गई है, जो मारे गए हैं।

थम नहीं रहा गाजा में मौतों का सिलसिला, इजरायली टीवी सिरीज फौदा के क्रू मेंबर की गई जान
Deepakलाइव हिन्दुस्तान,तेल अवीवSun, 12 Nov 2023 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजा में चल रहे युद्ध में तमाम लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब मशहूर इजरायली टीवी सीरीज फौदा का एक क्रू मेंबर में इसमें मारा गया है। द जेरूसलम पोस्ट की खबर के अनुसार इजरायल की 551वीं ब्रिगेड की 697वीं बटालियन के एक रिजर्विस्ट और शो में चालक दल के सदस्य मतन मीर की घोषणा आईडीएफ की उन सैनिकों की सूची में की गई है जो गाजा में ड्यूटी के दौरान मारे गए। वहीं, फौदा की सोशल मीडिया टीम ने भी मातन मीर की मौत के बारे में पोस्ट किया है।

कलाकारों का टूट गया दिल
इस पोस्ट में कहा गया है कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे फौदा परिवार का एक सदस्य मातन मीर गाजा में कार्रवाई के दौरान मारा गया। मातन क्रू टीम का खास हिस्सा थे। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि इस दुखद नुकसान से कलाकारों और क्रू का दिल टूट गया है। हम मातन के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। मीर ओडेम से थे। फौदा के अलावा मीर कई अन्य शो के प्रोडक्शन में भी इंवॉल्व थे। इसमें कॉप्स जैसी सिरीज भी शामिल है।

निर्माता ने भी जताया दुख
फौदा के निर्माता, अवि असचारोफ ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि उनके प्रोडक्शन क्रू का एक सदस्य उत्तरी गाजा में लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवा बैठा। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला शुरू किया था। इसके बाद, इजरायल ने हमास पर जवाबी हमला शुरू किया और आतंकवादी समूह को नष्ट करने की कसम खाई। इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को ईरान के नेतृत्व वाले आतंकवाद की धुरी का अभिन्न अंग कहा है। उन्होंने कहाकि यह मध्य पूर्व और अरब दुनिया के लिए भी खतरा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें