हमास के पास किस रेंज के कितने रॉकेट, ग्रेनेड और हथियार; इजरायल को कितना खतरा?
इजरायल के पास Iron Dome एंटी मिसाइल सिस्टम है, जो जमीन से हवा में मार करने में सक्षम है। यह सिस्टम जैसे ही हवा में दुश्मन के रॉकेट,ड्रोन या मिसाइल देखता है, वैसे ही तुरंत फायर हो जाता है।
Israel vs Hamas Security: शनिवार को हमास ने 20 मिनट में करीब 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे। यह देख पूरी दुनिया सन्न रह गई कि आखिर हमास के पास इतने हथियार आए कहां से। दूसरी बात कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई सुरक्षा कवच Iron Dome होने के बावजूद इजरायल कैसे हमास के रॉकेटों को आकाश में ही भेद पाने में नाकाम रहा। दो दिनों की जंग में दोनों तरफ से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजापट्टी में अब इजरायल कहर बनकर टूटा है।
इजरायल के पास Iron Dome एंटी मिसाइल सिस्टम है, जो जमीन से हवा में मार करने में सक्षम है। यह सिस्टम जैसे ही हवा में दुश्मन के रॉकेट,ड्रोन या मिसाइल देखता है, वैसे ही तुरंत फायर हो जाता है और आयरन डोम के मिसाइल दुश्मन के हथियार को जमींदोज कर देता है लेकिन इस बार हमास के रॉकेट भेद पाने में नाकाम रहा। पूरे इजरायल में इस तरह के सुरक्षा कवच लगाए गए हैं। इसकी मारक क्षमता 70 किलोमीटर है। बावजूद हमास ने आत्मघाती ड्रोन और रॉकेट के जरिए इजरायल में भारी तबाही मचाई है।
दो शिफ्ट में सोते थे ये फिलिस्तीनी नेता, इंदिरा गांधी को मानते थे बड़ी बहन; क्या थी बॉन्डिंग की वजह?
मई 2021 में भी हमास ने 4000 रॉकेट्स इजरायल पर दागे थे। अब जह हमास ने जोरदार हमला बोला है तब ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार हमास किन-किन रॉकेटों का उपयोग करता है और उनके पास इतने रॉकेट आए कहां से? मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन के पास अपने शस्त्रागार में रॉकेटों की एक श्रृंखला है, जिनमें 15 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक इजरायल के शहरों को निशाना बनाने की क्षमता है।
हमास के पास कौन-कौन से रॉकेट
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास के पास 15 किमी की रेंज वाला और 10 किलो का विस्फोटक ले जाकर मार करने वाला कसम रॉकेट है। इसके अलावा फज्र-3 रॉकेट है, जो 100 किलोग्राम का वारहेड 150 किलोमीटर तक मार कर सकता है। इनके अलावा 500 किलोग्राम का वारहेड 300 किलोमीटर तक ले जाकर दुश्मन के ठिकाने को ध्वस्त करने में सक्षम फज्र-5 रॉकेट भी है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास के पास M302 रेंज का भी रॉकेट है। यह 200 किमी तक 1,000 किलोग्राम युद्ध सामग्री ले जा सकता है।
कहां से आए इतने रॉकेट
रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के पास अनुमानतः कुल 30,000 रॉकेट और मोर्टार हैं। इनमें 15 से 20 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले करीब 2500 रॉकेट हमास ने स्मगलिंग के जरिए मंगाए हैं। 200 ग्रैनेड्स खुद बनाए हैं जबकि इतनी ही संख्या में तस्करी से मंगवाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यम दूरी के भी 1000 रॉकेट हमास ने तस्करी के जरिए मंगवाए हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमास के पास जितनी संख्या और जितनी दूरी की मारक क्षमता वाले रॉकेट हैं, उससे पूरे इजरायल में तबाही मचाई जा सकती है। हमास के पास R160 रॉकेट्स की भी रेंज हैं। इनके अलावा M-75 रॉकेट और GPS गाइडेड ड्रोन्स और मिसाइलें हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि समुद्री तटों के किनारे हमास की नौसेना ने सुरंगें बना रखी हैं, जिनका इस्तेमाल छिपने और हथियारों को अंदर लाने और बाहर ले जाने के लिए होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।