ईरान को उलझाकर इजरायल ने दे दिया तगड़ा झटका, हमास का एक और टॉप कमांडर मार गिराया
लड़ाई की योजना में उलझे ईरान को इजरायल ने एक और तगड़ी चोट दे दी है। आआईडीएफ ने दावा किया है कि उसने हमास के एक और टॉप कमांडर इस्माइल नोफाल को मार गिराया है। आईडीएफ ने इसकी जानकारी दी है।
हमास चीफ इस्माइल हानियेह के कत्ल के बाद ईरान और इजरायल के बीच ठन गई है। ऐसी रिपोर्ट है कि ईरान सोमवार सुबह या रविवार देर रात इजरायल पर हमला कर सकता है। ईरान की शुरुआती योजना ड्रोन अटैक से है। लड़ाई की योजना में उलझे ईरान को इजरायल ने एक और तगड़ी चोट दे दी है। आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने हमास के एक और टॉप कमांडर इस्माइल नोफाल को मार गिराया है। आईडीएफ ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट है कि इजरायली वायुसेना के एक विमान ने नुसेरात क्षेत्र में हमला कर आतंकवादी इस्माइल नोफाल को मार गिराया। आईडीएफ के मुताबिक, नोफाल पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायली धरती हुए नरसंहार के आरोपियों में एक था। इजरायली सेना ने बताया कि नोफाल इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट हमले का जिम्मेदार था और उसने 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार में भाग लिया था। उस हमले में इजरायल के कम से कम 2000 लोग मारे गए थे और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।
आईडीएफ ने कहा कि नोफाल को आईडीएफ और आईएसए खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना के विमान द्वारा सटीक गोलाबारी से मार गिराया गया। इससे एक रात पहले, मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले हमास के एक आतंकवादी पर भी वायुसेना के विमान ने हमला किया था। इजरायली हवाई हमले में हमास का हथियार भंडारण केंद्र भी नष्ट कर दिया गया है।
सेना ने कहा कि इजरायली सेना ने शनिवार से गाजा में 50 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है, जबकि राफा में खुफिया जानकारी आधारित अभियान जारी है।