इजरायल पर होने ही वाला है ईरान का हमला? मिडल ईस्ट पहुंच गए अमेरिकी जनरल; तनाव चरम पर
इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार को ही ईरान इजरायल पर हमला कर सकता है। इस बीच अमेरिकी सेना के जनरल भी मध्य एशिया पहुंचे हैं।
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच अब मध्य एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। हालात ये हैं कि कभी भी ईरान और इजरायल में युद्ध छिड़ सकता है। ईरान में घुसकर हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान चिढ़ा हुआ है और वह हमला करने को तैयार है। वहीं युद्ध की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने भी कमर कस ली है। मध्य एशिया में अमेरिका ने तैनाती बढ़ा दी है। अमेरिकी सेंट्रल कमांडके जनरल माइकल कुरिला मध्य एशिया शनिवार को ही पहुंच चुके हैं।
ईरान के रेवोलूशनरी गार्ड का कहना है कि शॉर्ट रेंज मिसाइल से हानिया की हत्या की गई है और इस काम में अमेरिका ने इजरायल का साथ दियाहै। ईरानी सेना ने कहा कि इजरायल को इस अपराध की सजा भुगतनी पड़ेगी। वहीं इजरायल ने इस मामले में ना तो हत्या की जिम्मेदारी ली है और ना ही हानिया की हत्या करवाने से इनकार किया है। बता दें कि ईरान में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानिया की रात में गेस्टहाउस में ही हत्या कर दी गई थी। बताया गया था तो दो महीने पहले ही इजरायल ने गेस्टहाउस में बम प्लांट करवा दिया था।
कब हमला कर सकता है ईरान?
अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों को लगता है कि संघर्ष बढ़ने के बीच ईरान सोमवार को इजरायली क्षेत्र पर हमला करेगा। ‘एक्सियोस पोर्टल’ ने तीन स्रोतों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि ईरानी प्रतिशोध अप्रैल के मध्य में इज़राइल पर हमले के समान होगा, लेकिन संभावित रूप से इसका दायरा बड़ा होगा, क्योंकि इसमें लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह भी शामिल हो सकता है।
पेंटागन प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने दावा किया कि उन्हें हानिया की मौत और इज़रायल की कथित संलिप्तता के बारे में कुछ नहीं कहना है। बदले में इज़रायली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि वे हानिया की हत्या के बारे में 'मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं'। जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि इजरायली अधिकारियों ने मंत्रियों को हमास नेता की हत्या के बारे में नहीं बोलने का निर्देश दिया था।
एक तरफ सीजफायर की कोशिश की जा रही थी तो दूसरी तरफ हमास चीफ की हत्या के बाद शांति का रास्ता निकलते दिखाई नहीं देरहा है। शनिवार को भी इजरायल ने वेस्ट बैंक में एयर स्ट्राइक की जिसमें कम से कम 9 फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं यहां परएक वाहन को निशाना बनाया गया था जिसमें कथित तौर पर पांच हमास के आतंकी मारे गए। गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में भी कम से कम 590 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।