ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादेह की तेहरान के पास हत्या कर दी गई है। फार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि वह शुक्रवार को तेहरान प्रांत के डेमवाद काउंटी के एबार्ड शहर में किए गए हमले और विस्फोट में उनको निशाना बनाया गया है। ईरान के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि देश के विघटित सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़े एक वैज्ञानिक की हत्या के मामले में इजराइल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं।
विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह बयान दिया। हालांकि, इजराइल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। जरीफ ने ट्विटर पर कहा, आतंकवादियों ने एक विख्यात ईरानी वैज्ञानिक की आज हत्या कर दी। यह कायरना कृत्य साजिशकर्ताओं की हताशा को दर्शाता है, जिसमें इजराइल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं।''
Iran's top nuclear scientist Mohsen Fakhrizadeh assassinated near Tehran: Iran's Press TV
— ANI (@ANI) November 27, 2020
फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है हमले में इजराइल के होने के गंभीर सबूत मिले हैं। वहीं, इजराइल ने घटना पर तत्काल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। दरअसल एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस नाम को याद रखने की बात कही थी।