Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran may attack Israel on tomorrow top US general fear of war intensifies - International news in Hindi

महायुद्ध की आहट, ईरान सोमवार को इजरायल पर करेगा हमला? अमेरिका ने चेताया

फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने बुधवार को अपने राजनीतिक नेता इस्माइल हानियेह की हत्या की सूचना दी। यह कहा गया कि तेहरान में इस्माइल हानियेह के आवास पर इजरायली हमले के चलते उनकी मौत हो गई।

महायुद्ध की आहट, ईरान सोमवार को इजरायल पर करेगा हमला? अमेरिका ने चेताया
Niteesh Kumar एजेंसी, तेहरानSun, 4 Aug 2024 10:51 AM
हमें फॉलो करें

अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों को आशंका है कि ईरान सोमवार को इजरायली क्षेत्र पर हमला करेगा। एक्सियोस पोर्टल ने तीन स्रोतों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी है। प्रकाशन में कहा गया, 'अमेरिकी अधिकारियों को लगता है कि ईरानी प्रतिशोध अप्रैल के मध्य में इजरायल पर हुए हमले जैसा ही होगा। मगर, संभावित रूप से इसका दायरा बड़ा हो सकता है क्योंकि इसमें लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के भी शामिल होने की उम्मीद है।' ऐसे में इजरायल और ईरान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है। 

फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने बुधवार को अपने राजनीतिक नेता इस्माइल हानियेह की हत्या की सूचना दी। यह कहा गया कि तेहरान में हानियेह के आवास पर इजरायली हमले के चलते उनकी मौत हुई। यहां वह नए ईरानी राष्ट्रपति के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। आंदोलन ने हानियेह की मौत के लिए इजरायल और अमेरिका को दोषी ठहराया और कहा कि हमले का जवाब दिया जाएगा।

हानियेह की हत्या पर पेंटागन ने क्या कहा 
पेंटागन प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने दावा किया कि उन्हें हानियेह की मौत और इजरायल की संलिप्तता के बारे में कुछ नहीं कहना है। बदले में इजरायली सैन्य अधिकारियों ने कहा कि वे हानियेह की हत्या के बारे में मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि इजरायली अधिकारियों ने मंत्रियों को हमास नेता की हत्या के बारे में नहीं बोलने का निर्देश दिया था।

छोटी दूरी के रॉकेट से हमास नेता को बनाया निशाना
ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि इजरायल ने छोटी दूरी के रॉकेट से हमास नेता को निशाना बनाया। उसने अमेरिका पर इस हमले में इजरायल का समर्थन करने का आरोप भी लगाया। सरकारी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित बयान में रिवोल्यूशनरी गार्ड ने हनियेह की मौत का बदला लेने का आह्वान दोहराया। उसने कहा कि हमास के राजनीतिक प्रमुख के आवास को निशाना बनाने के लिए 7 किलोग्राम के हथियार से लैस रॉकेट का सहारा लिया गया। उसने हमले से बड़े पैमाने पर तबाही मचने का दावा किया। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि तेहरान में हानियेह का आवास कहां था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें