इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागीं या नहीं? तेहरान तो कर रहा इनकार; धमाकों को लेकर अलग दावा
रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी प्रांत इस्फहान में 3 विस्फोट सुने गए। ये विस्फोट ड्रोन या फिर मिसाइलों से किए गए हमले के चलते हुए हैं, जिसके बाद ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया गया।
इजरायल पर ईरानी ड्रोन हमले के 7 दिनों बाद इजरायली सेना के पलटवार की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमले में मिसाइलें दागीं, जो इस्फाहान प्रांत में गिरीं। इन हमलों के चलते तेहरान को हुए नुकसान के बारे में अब तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है। सीरिया की ओर से जरूर कहा गया कि इजरायली हमले में देश के दक्षिणी भाग में रक्षा ठिकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, एक ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ईरान पर कोई मिसाइल हमला ही नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस्फहान में हुआ विस्फोट ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से हुआ। हालांकि, मध्य ईरान में विस्फोटों की आवाज के बाद थोड़े समय के लिए तेहरान के 2 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों को दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इमाम खुमैनी और मेहराबाद हवाई अड्डों से उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं।
ईरानी समाचार एजेंसी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी प्रांत इस्फहान में 3 विस्फोट सुने गए। ये विस्फोट ड्रोन या फिर मिसाइलों से किए गए हमले के चलते हुए, जिसके बाद ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया गया है। एक ईरानी सैन्य अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि सेना का रडार स्टेशन संभावित निशाना हो सकता है। इस अटैक के चलते क्षेत्र में कई कार्यालय भवनों की खिड़कियां उड़ गईं, लेकिन हमले की वजह से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि हमले के बाद इस्फहान में शांति है और यातायात सामान्य बनी थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। ईरान ने इस हमले को तूल देने और बदले की कार्रवाई के लिए कोई उत्तेजना नहीं दिखाई है।
इजरायल पर ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं
इजरायल रक्षा बल ने कहा कि बीते शनिवार की रात ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने इजरायली क्षेत्र पर सीधी हमला किया था। इसमें इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। यह हमला अप्रैल की शुरुआत में सीरिया की राजधानी में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के हवाई हमले के जवाब में हुआ। इजरायली सेना के अनुसार, इजरायल ने सभी ड्रोन सहित ईरान की ओर से दागे गए 99 प्रतिशत हवाई अस्त्रों को हवा में ही रोक दिया गया। बेरुत में सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा था कि इजरायल ने मध्यरात्रि के बाद कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों से रॉकेट हमला किया। दक्षिणी सीरिया में एक हवाई रक्षा ठिकाने पर हमला किया है, जिससे काफी क्षति हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।