Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran is burning in the fire of revenge Hezbollah showered rockets on Israel - International news in Hindi

बदले की आग में धधक रहा ईरान, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर की रॉकेटों की बौछार 

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान अली नाजिह अब्दुल अली के रूप में की गई है, जो दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के शहर एतात में एक हिजबुल्ला सैन्य अधिकारी था।वह सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजापट्टी।Sun, 4 Aug 2024 12:33 AM
हमें फॉलो करें

हिजबुल्लाह ने रविवार को उत्तरी इजरायल में बेत हिलेल शहर को निशाना बनाकर कत्युशा रॉकेटों की बौछार कर दी है। ईरान का लगातार समर्थन हासिल करने वाले इस आतंकवादी समूह ने कहा कि यह हमला फ़िलिस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के ईरादे के साथ किए गए हैं। हिजबुल्लाह के अनुसार, बेत हिलेल पर रॉकेट हमला लेबनान के केफ़र केला और डेयर सिरियाने शहरों पर इजरायली हमलों का सीधा जवाब था। 

वहीं, दक्षिणी लेबनान में इजरायल के द्वारा हमला किया गया, जिसमें हिजबुल्लाह के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। हमले में उनकी कार को निशाना बनाया गया। सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि एक इजरायली ड्रोन ने दक्षिण-पश्चिमी नगरपालिका बाजौरीह में मुख्य सड़क पर यात्रा कर रही एक कार पर तीन एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलें दागीं, जिससे उसके चालक की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान अली नाजिह अब्दुल अली के रूप में की गई है, जो दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के शहर एतात में एक हिजबुल्ला सैन्य अधिकारी था। वह सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय था। 

इसके अलावा, इजरायल ने शुक्रवार रात को सीरियाई-लेबनानी सीमा पर हावश अल-सैय्यद अली क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति से लदे ट्रकों को निशाना बनाते हुए तीन हमले किए, जिसमें एक सीरियाई चालक घायल हो गया। हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह ने सही समय और स्थान पर इजरायली हमले का बड़ा जवाब देने की धमकी दी है।

लेबनान-इज़राइल सीमा पर 08 अक्टूबर, 2023 को तनाव बढ़ गया क्योंकि एक दिन पहले इज़राइल पर हमास के हमले के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल की ओर रॉकेटों की बौछार की। इसके बाद इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपखाने दागकर जवाबी कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें