ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशब्रिक्स ग्रुप का नया देश बनेगा ईरान? अर्जेंटीना का अगला नंबर!

ब्रिक्स ग्रुप का नया देश बनेगा ईरान? अर्जेंटीना का अगला नंबर!

ईरान के एक अधिकारी ने बताया है कि ईरान ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिक्स देशों से ईरान के जुड़ने से दोनों पक्षों को अतिरिक्त फायदा होगा।

ब्रिक्स ग्रुप का नया देश बनेगा ईरान? अर्जेंटीना का अगला नंबर!
Aditya Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Jun 2022 02:17 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हाल ही में ब्रिक्स देशों की बैठक हुई। इस बैठक में ब्रिक्स के पांच देशों के टॉप प्रतिनिधियों के साथ ही कई और देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अर्जेंटीना और ईरान सहित कई और देश ब्रिक्स से जुड़ना चाहता है। इस बीच ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि ईरान ने उभरती इकॉनमी वाले ग्रुप ब्रिक्स के सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है।

ईरान ने की ब्रिक्स को आवेदन करने की पुष्टि

ईरान ने कहा है कि ब्रिक्स देश दुनिया की आबादी का 40 फीसद से अधिक है और ये देश दुनिया के टॉप इकॉनमी में से हैं। ऐसे में हम ब्रिक्स से जुड़ना चाहते हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बाद ईरान के जुड़ने से दोनों पक्षों को अतिरिक्त फायदा होगा।

अर्जेंटीना ने भी किया आवेदन?

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बताया है कि अर्जेंटीना ने भी ब्रिक्स ग्रुप में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। हालांकि अर्जेंटीना के अधिकारियों से इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह सच है कि अर्जेंटीना ने हाल के दिनों में लगातार ब्रिक्स से जुड़ने की इच्छा जताई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें