इंस्टाग्राम ने लगाई एक खास तरह की सेंसरशिप, गुस्साए तुर्कीये ने पूरी तरह से कर दिया बैन
तुर्कीये ने अमेरिका के इंस्टाग्राम पर अपने देश में अनिश्चित काल के लिए बैन लगा दिया है। तुर्कीये का आरोप है कि इंस्टा हमास चीफ हानिये की मौत से संबंधित पोस्टों की गलत तरीके से सेंसरशिप कर रहा था।
तुर्कीये के इंटरनेट नियामक बॉडी ने इंस्टाग्राम को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है। तुर्कीये ने मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर यह आरोप लगाया है कि वह लगातार इजरायली हमले में मारे गए हमास चीफ इस्माइल हनीयेह की मौत से संबंधित पोस्ट की सेंसरशिप कर रहा है। देश के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के एक वरिष्ठ सहयोगी ने इंस्टाग्राम की इस सेंसरशिप के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम की खूब आलोचना की। हालांकि तुर्कीये के इन्फार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से इस बैन को लेकर कोई कारण नहीं दिया गया है।
इससे पहले तुर्कीये के संचार प्रमुख फहार्टिन अल्तुन ने इंस्टाग्राम पर बिना किसी वजह के हमास नेता इस्माइल हानियेह के निधन पर डाले गए शोक संदेशों को पोस्ट करने से रोकने का आरोप लगाया था।
अल्तुन ने अपने एक्स पेज पर लिखा कि यह सेंसरशिप है। हम इन बड़े प्लेटफार्मों के खिलाफ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना जारी रखेंगे। यह प्लेटफार्म बार बार यह साबित करते हैं कि वह शोषण और अन्याय की वैश्विक व्यवस्था के साथ खड़े हैं। अल्तुन ने कहा कि हम हर अवसर पर और हर मंच पर अपने फिलिस्तीनी भाईयों के साथ खड़े रहेंगे।
हमास के राजनीतिक प्रमुख और तुर्कीये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के करीबी सहयोगी इस्माइल हानियेह और उनके बॉडीगार्ड की बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई थी। हमास और ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया था। इजरायल ने इस घटना के ऊपर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। हानियेह ईरान के नए राष्ट्रपति पाजशिकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ईरान पहुंचे थे। इससे पहले वह कतर में अपना जीवन बिता रहे थे। इजरायल लगातार हमासे के लीडरों के ऊपर निशाना कर रहा है। पिछले कुछ दिनों के अंदर उसने हमासे के तीन बड़े लीडरों को मार गिराया है, जिनमें हानियेह प्रमुख हैं।
तुर्कीये मीडिया के अनुसार, तुर्कीये की 85 मिलियन की आबादी में से 50 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता इंस्टाग्राम पर हैं। जो कि एक अच्छी खासी संख्या है। तुर्कीये के इंस्टाग्राम पर बैन का पता लोगों को उस समय चला जब वह इंस्टाग्राम की फीड को रिफ्रेश करने में असमर्थ रहे, इसकी जांच के लिए जब वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंचे जहां उन्हें जानकारी मिली की इंस्टाग्राम को बैन कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग तीन बजे इंस्टाग्राम को तुर्कीये में पहुंचने से रोक दिया गया, जिससे लोगों को अपनी फीड़ को रिफ्रेश करना मुश्किल हो गया। इंस्टाग्राम पर से यह बैन कब हटेगा इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।