ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशदुबईः फर्जी पार्किंग टिकट मामले में भारतीय को सजा, फोटोशॉप से बनाया था नकली टिकट

दुबईः फर्जी पार्किंग टिकट मामले में भारतीय को सजा, फोटोशॉप से बनाया था नकली टिकट

दुबई की एक अदालत ने भुगतान से बचने के लिए फर्जी पार्किंग टिकट बनाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को तीन महीने की निलंबित सजा और निर्वासन का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय भारतीय...

दुबईः फर्जी पार्किंग टिकट मामले में भारतीय को सजा, फोटोशॉप से बनाया था नकली टिकट
एजेंसी,दुबईMon, 27 Aug 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दुबई की एक अदालत ने भुगतान से बचने के लिए फर्जी पार्किंग टिकट बनाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को तीन महीने की निलंबित सजा और निर्वासन का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति ने सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) द्वारा जारी पार्किंग टिकट के साथ फर्जीवाड़ा किया और फोटोशॉप के जरिए नकली टिकट तैयार किया।

जापानः दिल दहलाने वाली ट्रेनिंग से गुजरते हैं बुलेट ट्रेन के कर्मचारी

पायलट के रोने के कारण हुआ था नेपाल विमान हादसा, 51 लोगों की हुई थी मौत

अदालत ने यह सजा रविवार को सुनाई। भारतीय व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है। भारतीय नागरिक को अल राफा में 10 मार्च को पकड़ा गया था। आरटीए के लिए काम कर रहे एक इंस्पेक्टर ने कहा कि वे ड्यूटी पर थे और अल करमा में पेड पार्किंग वाली जगह पर कारों की जांच कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक कार टिकट के साथ थी जो असली की तरह दिख रही थी लेकिन वह नकली थी। अदालत के इस आदेश के खिलाफ अपील की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें