ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशट्रंप की नीतियों के विरोध में भारतीय अमेरिकी राजनयिक का इस्तीफा

ट्रंप की नीतियों के विरोध में भारतीय अमेरिकी राजनयिक का इस्तीफा

विदेश सेवा से एक वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी राजनयिक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर नस्लीय और लैंगिक भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी भाषा के...

ट्रंप की नीतियों के विरोध में भारतीय अमेरिकी राजनयिक का इस्तीफा
वाशिंगटन, एजेंसी Wed, 26 Sep 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

विदेश सेवा से एक वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी राजनयिक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर नस्लीय और लैंगिक भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतवंशी राजनयिक उज्रा जेया ने 'पोलिटिको में लिखा है कि विदेश विभाग में श्वेत तथा पुरूष कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन के तहत विदेश विभाग में नस्लीय भेदभाव किया जाता है और इसमें लैंगिक असमानता है। पेरिस में अमेरिकी दूतावास में मिशन की उपप्रमुख के तौर पर जेया ने ट्रंप के वहां के सफल दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। जेया वर्तमान में सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में सीनियर फैलो हैं। 

UN में ट्रंप: भारत में मुक्त समाज, लाखों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें