ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपाकिस्तान: पंजाब प्रांत में 36 सड़कों और 5 पार्कों का नाम कश्मीर के नाम पर रखा जाएगा

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में 36 सड़कों और 5 पार्कों का नाम कश्मीर के नाम पर रखा जाएगा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कश्मीरी लोगों के साथ सद्भावना व्यक्त करने के लिये 36 सड़कों और पांच प्रमुख पार्कों का नाम कश्मीर के नाम पर रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने...

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में 36 सड़कों और 5 पार्कों का नाम कश्मीर के नाम पर रखा जाएगा
लाहौर, एजेंसी Fri, 16 Aug 2019 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कश्मीरी लोगों के साथ सद्भावना व्यक्त करने के लिये 36 सड़कों और पांच प्रमुख पार्कों का नाम कश्मीर के नाम पर रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। यह फैसला भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने के बाद लिया गया है। भारत ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। भारत के इस कदम पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। 

बुजदार ने कहा, "पंजाब सरकार ने कश्मीरी लोगों के साथ सद्भावना व्यक्त करने के लिये 36 सड़कों (प्रांत के प्रत्येक जिले में एक) का नाम कश्मीर रोड और पांच मुख्य पार्कों का नाम कश्मीर पार्क रखने का फैसला किया है।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें