ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ विदेशइमरान खान के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, गेट तोड़कर घुसी अंदर; झड़प के बाद 20 समर्थक गिरफ्तार

इमरान खान के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, गेट तोड़कर घुसी अंदर; झड़प के बाद 20 समर्थक गिरफ्तार

पूर्व पीएम इमरान खान ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना की और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं।'

इमरान खान के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, गेट तोड़कर घुसी अंदर; झड़प के बाद 20 समर्थक गिरफ्तार
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,इस्लामाबादSat, 18 Mar 2023 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार की सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें तोशखाना मामले में अदालत में पेश होना है। इसके कुछ घंटे बाद ही पंजाब पुलिस ने जमान पार्क स्थित घर पर धावा बोल दिया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने खान के आवास के एंट्री गेट से बैरिकेड्स हटा दिए और परिसर में प्रवेश किया। पुलिस को यहां पर पीटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जो अंदर डेरा डाले हुए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इमरान के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने इमरान के घर पर पार्टी की ओर से स्थापित कार्यकर्ता शिविरों को खाली करने के लिए यह अभियान शुरू किया है। पुलिस ने खान के घर में घुसने से पहले कहा कि धारा 144 लागू की गई है, आप सभी से अपील है कि यहां से हट जाएं। रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने मेन गेट पर बुलडोजर चलाकर और कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए घर में प्रवेश किया। पुलिस ने यह भी दावा किया कि उनकी कार्रवाई के जवाब में खान के आवास के अंदर से सीधे गोलीबारी और पेट्रोल बमों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मोलोटोव कॉकटेल बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की।

इमरान ने बताया साजिश
इमरान खान ने लाहौर स्थित आवास पर पुलिस कार्रवाई की आलोचना की और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। वे किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह उस योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।' मालूम हो कि तोशाखाना मामले में खान कई बार अदालत की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे। इसके कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ और उन्हें 18 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पूर्व पीएम खान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाहौर स्थित अपने आवास से आज सुबह इस्लामाबाद के लिए निकले। इस्लामाबाद के जी-11 में न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां इमरान के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। इस्लामाबाद प्रशासन ने शुक्रवार रात को राजधानी में धारा-144 लागू कर दी थी, जिसके तहत निजी कंपनियों, सुरक्षा गार्ड या अन्य व्यक्तियों के लिए हथियार रखना प्रतिबंधित है। ध्यान रहे कि खान पर पिछले साल नवंबर में जानलेवा हमला हुआ था।

HC से खान को लगा झटका
अदालत ने पिछले गुरुवार को सुनवाई में इमरान खान की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने की मांग की गई थी। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने खान के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को स्थगित करते हुए उन्हें मौका दिया था, ताकि वह तोशाखाना मामले की सुनवाई कर रही जिला अदालत में शनिवार को पेश हो सकें। खान उपहार खरीदने को लेकर विवादों में रहे हैं, जिसमें एक महंगी कलाई घड़ी भी शामिल है, जिसे उन्होंने तोशाखाना से रियायती कीमत पर खरीदा और फिर बेचकर लाभ कमाया।

इमरान पर क्या है आरोप
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने संपत्ति संबंधी घोषणाओं में अपने उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साल 1974 में स्थापित तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक विभाग है। तोशाखाना में पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को अन्य देशों की सरकारों, राज्यों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले कीमती उपहारों को इकट्ठा किया जाता है। बिक्री का विवरण साझा नहीं करने के कारण पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)