टूट जाएगा देश, तबाही दिख रही; 1971 याद दिला इमरान खान ने दिखाया पाक फौज को आईना
इमरान खान ने 1971 में हुई ज्यादतियों का भी जिक्र किया और कहा कि उसी तरह देश टूटने और तबाही के रास्ते पर भी जा सकता है। उन्होंने अपने भाषण में फौज को भी आईना दिखाया और कहा कि वह राजनीति से दूर रहे।

इमरान खान के लाहौर के जमान पार्क स्थित घर को पंजाब पुलिस ने घेर रखा है। कहा जा रहा है कि वहां कभी भी ऑपरेशन चलाया जा सकता है। पंजाब पुलिस ने आरोप लगाया है कि इमरान खान के घर 40 आतंकी छिपे हैं और उन्हें नहीं सौंपा गया तो फिर ऐक्शन होगा। इस बीच इमरान खान ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप पीडीएम की गठबंधन सरकार पर लगाए हैं। इसके अलावा फौज को भी नसीहत दी है कि वह राजनीतिक विवाद से दूर रहे। यही नहीं इमरान खान ने 1971 में हुई ज्यादतियों का भी जिक्र किया और कहा कि उसी तरह देश टूटने और तबाही के रास्ते पर भी जा सकता है।
शीशा तोड़कर मेरे सिर पर मारा डंडा, तबाही के रास्ते पर PAK; भड़के इमरान
इमरान खान ने कहा, 'मुझे खौफ है कि पाकिस्तान उस रास्ते पर जा सकता है, जहां तबाही का रास्ता है। डर है कि यदि हमने आज अक्ल नहीं लगाई तो उसी तरफ पहुंच जाएंगे, जहां हम देश के टुकड़ों को संभाल नहीं सकेंगे। पिछले एक साल से पूरा जोर लगा हुआ है कि इमरान खान को नहीं आने देना है। चाहे संविधान खत्म हो जाए, चुनाव ना हों और चाहे सुप्रीम कोर्ट को ही जलील करना पड़ा। इमरान खान ने कहा कि इन लोगों की पूरी कोशिश है कि 30 सालों से जो दौलत इन्होंने जुटाई है, उसे बचाना है। इसके लिए ये लोग देश की सबसे बड़ी जमात और सेना को आमने-सामने खड़ा कर रहे हैं। इसे ये कामयाबी से फैला रहे हैं और इन्हें इसका अनुभव है।'
इमरान का घर पुलिस ने चारों ओर से घेरा, 'ऑपरेशन जमान पार्क' की तैयारी
पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने सेना को संदेश देते हुए कहा कि मैं तो कई बार कह चुका हूं कि मैं संस्थानों के खिलाफ नहीं हूं और उनका सम्मान करता हूं। ये लोग फौज को जाकर कहते हैं कि यदि वह आ गया तो फिर आपको हटा देगा। इमरान खान ने कहा कि मैंने तो हमेशा पाकिस्तान की सेना को दुनिया भऱ में डिफेंड किया था। कोई दूसरा ऐसा पाकिस्तानी नहीं मिलेगा। इमरान खान ने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि फौज मुझे कुछ दे देगी। इमरान खान ने कहा कि मैं आजाद आदमी हूं और संस्थानों का सम्मान करता हूं, इसलिए ऐसा किया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा कि दुनिया हमारी फौज को कमजोर देखना चाहती है और यह उनकी साजिश है।
फौज को दिखाया आईना- ये लोग आपको उकसा रहे हैं
इमरान खान ने कहा कि मुझे तो अल्लाह ने सब दिया था और राजनीति की जरूरत ही नहीं थी। फिर भी मैंने यह रास्ता चुना और परिवार की कुर्बानी भी दी। मैंने तो पाकिस्तान के अलावा कहीं भी रहने की सोची तक नहीं। पीटीआई के नेता ने कहा कि मैं हमेशा कहता था कि यदि फौज कमजोर हुई तो वही हाल होगा, जो मुसलमान मुल्कों का है। सीरिया, लीबिया और अफगानिस्तान जैसे हमारा हाल होगा। यदि फौज को कमजोर करूंगा तो मैं खुद को कमजोर करूंगा। उन्होंने कहा कि पीडीएम की कोशिश है कि किसी तरह पाक फौज और पीटीआई के कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो जाए।
मुजीब के साथ हुई ज्यादतियों का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि इससे इन लोगों को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन देश को नुकसान होगा। इमरान खान ने कहा कि ये लोग कामयाबी के साथ वह काम कर रहे हैं, जो पूर्वी पाकिस्तान में हुआ था। इमरान खान ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान के मुजीबुर्रहमान सबसे बड़े नेता चुनाव के बाद बने थे, लेकिन जुल्म हुए और अंत में देश बंट गया। इमरान खान ने कहा कि ऐसा ही आज हो रहा है। बिना किसी मुकदमे और फैसले के पीटीआई को आतंकी घोषित कर दिया गया। महिलाओं से बदसलूकी हो रही है, मारपीट की गई। यह तो मुल्क में ही नफरत फैलाई जा रही है। मुझे लग रहा है कि मैं एक घिनौना ख्वाब देख रहा हूं, जिसमें मुल्क की तबाही नजर आ रही है।