ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशइस्लामी परंपरा को ताक पर रख बुशरा बीबी से की शादी, नई मुसीबत में फंसे इमरान खान

इस्लामी परंपरा को ताक पर रख बुशरा बीबी से की शादी, नई मुसीबत में फंसे इमरान खान

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अदालत के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देने वाले पीटीआई अध्यक्ष के वकील की दलील जांचेंगे। अदालत से समय मांगने पर न्यायाधीश ने इमरान खान के वकील से दलीलें तैयार करने को कहा है।

इस्लामी परंपरा को ताक पर रख बुशरा बीबी से की शादी, नई मुसीबत में फंसे इमरान खान
Amit Kumarएएनआई,इस्लामाबादFri, 22 Sep 2023 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनकी शादी पर ही गंभीर सवाल उठे हैं। इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को इमरान खान को बुशरा बीबी के साथ उनके कथित 'गैर-इस्लामिक' विवाह से संबंधित एक मामले में 25 सितंबर को तलब किया है।

पाकिस्तान स्थित द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सिविल जज कुदरतुल्लाह ने अटक जेल अधीक्षक को जारी एक आदेश में यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इमरान खान को अदालत के सामने पेश किया जाए। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद हैं। इमरान खान को 5 अगस्त को लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार किया गया था। 

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अदालत के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देने वाले पीटीआई अध्यक्ष के वकील की दलील जांचेंगे। अदालत से समय मांगने पर न्यायाधीश ने इमरान खान के वकील से दलीलें तैयार करने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान पर अपनी पत्नी की इद्दत के दौरान कथित तौर पर शादी करने का आरोप है। ये इमरान खान की तीसरी शादी है।

इद्दत एक इस्लामी परंपरा है। इस्लाम में इद्दत या इद्दाह किसी महिला के तलाक या उसके पति की मृत्यु के बाद की वह अवधि है, जिसका पालन करना उस महिला के लिए अनिवार्य है। इस अवधि के दौरान वह किसी अन्य पुरुष से शादी नहीं कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, 18 जुलाई को इस्लामाबाद में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट कुदरतुल्लाह ने नौ पेज का विस्तृत फैसला जारी किया था, जिसमें कहा गया कि इमरान खान के खिलाफ उनकी 'अवैध' शादी से संबंधित दायर याचिका की जाती है। जज ने इमरान खान और बुशरा बीबी को भी उनकी अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें