ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ विदेशमरियम के इशारे पर हुई रेड, फवाद चौधरी ने मकसद भी बताया, कहा- इमरान के आदेश का इंतजार

मरियम के इशारे पर हुई रेड, फवाद चौधरी ने मकसद भी बताया, कहा- इमरान के आदेश का इंतजार

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि यह रेड नवाज शरीफ की बेटी मरियम के इशारे पर हुई थी। उन्होंने इसे लंदन की योजना का हिस्सा बताया।

मरियम के इशारे पर हुई रेड, फवाद चौधरी ने मकसद भी बताया, कहा- इमरान के आदेश का इंतजार
Gaurav Kalaलाइव हिन्दुस्तान,इस्लामाबादSun, 19 Mar 2023 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर हुई रेड पर बयान जारी किया है। इस रेड को भला-बुरा कहते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि यह रेड नवाज शरीफ की बेटी मरियम के इशारे पर हुई थी। उन्होंने इसे लंदन की योजना का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि अब बस इमरान खान के आदेश का इंतजार है। शनिवार को इमरान खान जैसे ही लाहौर से इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने के लिए निकले, उनके घर पर पुलिस ने रेड की। पुलिस को इमरान के घर से एके-47 राइफल और गोलियां बरामद हुई हैं। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम और इमरान समर्थकों के बीच झड़प भी हुई थी।

डॉन के मुताबिक, पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन पीएमएल-एन के मुख्य आयोजक मरियम नवाज द्वारा निर्धारित एजेंडे का हिस्सा था और इसका उद्देश्य इमरान खान को गिरफ्तार करना था।

मरियम ने रची साजिश
फवाद चौधरी ने कहा, "एक महिला, जिसने कभी पार्षद का चुनाव भी नहीं लड़ा, सरकार का एजेंडा सेट कर रही है।" उन्होंने मरियम शरीफ के शुक्रवार को दिए बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें मरियम ने कहा था कि पीटीआई एक आतंकी संगठन है और इसके आका इमरान खान हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि पाक सरकार द्वारा रचाया गया यह ऑपरेशन अदालत के आदेशों का उल्लंघन था और इसने देश भर में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया क्योंकि पीटीआई कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए नेतृत्व पर दबाव बना रहे थे।

इमरान खान के आदेश का इंतजार
पीटीआई नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अंतिम प्रदर्शन के लिए तैयार रहने और विरोध प्रदर्शन शुरू करने के लिए इमरान खान के निर्देशों का इंतजार करने को कहा। चौधरी ने कहा कि पार्टी के नेता खान के साथ इस्लामाबाद जा रहे थे, लेकिन "कायरतापूर्ण हमले" की खबर के बाद बीच में ही लौट आए। 

शहबाज का मकसद सिर्फ इमरान
उन्होंने कहा कि पूरा देश अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है लेकिन शहबाज सरकार का एकमात्र उद्देश्य पीटीआई के अध्यक्ष को गिरफ्तार करना है। चौधरी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने इमरान खान के घर की दीवारों को तोड़ दिया और घर के अंदर लोगों को प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई लाहौर उच्च न्यायालय के आदेशों का सरासर उल्लंघन है।