Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़If you turn 21 you will be expelled from America the sword of deportation hangs over thousands of Indians lakhs of people are involved - International news in Hindi

21 के हुए तो अमेरिका ने निकाल दिए जाएंगे, हजारों भारतीयों पर लटकी डिपोर्टेशन की तलवार; लाखों लोग शामिल

अमेरिका में कानूनी अप्रवासियों के 2.5 लाख से अधिक बच्चों पर डिपोर्ट होने की तलवार लटक रही है। इनमें बहुत सारे भारतीय अमेरिकी भी शामिल हैं। 21 साल के होने के बाद वह आश्रित की स्थिति में नहीं रहते।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनSat, 27 July 2024 02:12 AM
share Share

अमेरिका में कानूनी अप्रवासियों के लिए एक और मुसीबत सामने आकर खड़ी हो गई है। करीब 2.5 लाख कानूनी अप्रवासियों के बच्चें, जिनकी उम्र 21 साल की होने को है उनके ऊपर डिपोर्ट होने की तलवार लटक रही है। डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स के नाम से जाने जाने वाले यह बच्चे अपने माता-पिता के साथ अस्थायी कार्य वीजा पर अमेरिका आए थे। लेकिन अब जबकि वह 21 साल के होने को हैं तो वह आश्रित वाली स्थिति में न होकर स्वतंत्र हैं ऐसे में उनके ऊपर निर्वासित होने का खतरा बढ़ गया है

नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी ने 2 नवंबर तक अमेरिकी नागरिकता और और अप्रवासी सेवा डेटा का  अध्ययन किया तो यह बात निकल कर सामने आई कि करीब 1.2 मिलियन भारतीय अभी ईबी-1 में ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में अप्रवासी और नागरिकता अधिनियम एक बच्चे को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित करता है जो अविवाहित है और उम्र 21 वर्ष से कम हो।

क्यों हो गए हैं अमेरिका में एजिंग आउट

अप्रवासियों के साथ हो रही इस घटना को एजिंग आउट कहा जाता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति को एक नया आवेदन दाखिल करना पड़ सकता है। जब तक वह ग्रीन कार्ड के लिए पात्र नहीं हो जाता तब तक उसे इसका इंतजार करना पड़ सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई कि रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने इस परेशानी के लिए रिपब्लिकन पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि उन्होंने दो बार बायपार्टीसन समझौते को खारिज कर दिया है।

 व्हाइट हाउस के प्रवक्ता पियरे ने कहा कि मैंने इस बायपार्टीसन समझौते के बारे में बात की जो सीनेट में एक साथ आया था जहां हमने इन तथा कथित डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स की मदद करने के लिए एक प्रक्रिया पर बातचीत की थी और दुख की बात है कि कि रिपब्लिकन ने इसे दो बार रद्द करवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें