हूती विद्रोहियों ने हाइजैक किया जिनका शिप, कौन हैं इजरायल के सबसे अमीर कारोबारी अब्राहम रामी उंगर
हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से जिस शिप को हाइजैक किया है उसकी पैरंट कंपनी इजरायली कारोबारी अब्राहम उंगर की है। वह इजरायल के सबसे अमीर शख्स हैं।
यमन के इरान समर्थित हूती विद्रोही संगठन का कहना है कि रविवार को लाल सागर में जिस शिप को हाइजैक किया गया है वह इजरायल के कारोबारी है। बाद में इजरायली सेना ने भी कन्फर्म किया है कि यह इजरायली कारोबारी का ही शिप है। आईडीएफ का कहना है कि यह वैश्विक स्तर की एक खतरनाक घटना है। ईरान की मीडिया के मुताबिक हूती विद्रोही हेलिकॉप्टर के जरिए भारत की तरफ आ रहे शिप पर उतर गए। इसके बाद इस शिप को अपने कंट्रोल में ले लिया और यमन तट की ओर मोड़ दिया।
इस शिप में 25 क्रू मेंबर थे जो कि अलग-अलग देशों से थे। इसमें यूक्रेन, बुल्गारिया, फिलीपीन्स और मैक्सिको के क्रू मेंबर थे। वहीं आईडीएफ ने कहा है कि यह शिप ब्रिटिश कंपनी का था लेकिन जापानी कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह इजरायली जहाज नहीं है। हालांकि समुद्री सुरक्षा कंपनी ऐंब्रे ने कहा है कि यह शिप रे कार कैरियर का है जिसकी पैरंट कंपनी अब्राहम रामी उंगर की है जो कि एक इजरायली कारोबारी हैं।
कौन हैं अब्राहम उंगर?
हारेत्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अब्राहम उंगर इजरायल के सबसे अमीर कारोबारी हैं और उनकी कुल संपत्ति 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा की है। वह इंटरनेशल शिपिंग की दुनिया के जाने माने नाम हैं। इसके अलावा इजरायल के सबसे बड़े वाहन आयातक हैं। इजरायल में दक्षिणपंथी राजनेताओं के साथ भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं।इजरायल के दो बड़े घोटालों में भी उनका नाम आया था। उनपर इजरायली मंत्रियों और पूर्व प्रधानंत्री ओलमर्ट का साथ देने का आरोप था।
बता दें कि लाल सागर में शिप के हाइजैक पर होने पर अमेरिकी ने इसे ईरानी आतंक करार दिया है। अमेरका ने कहा कि ईरान ने समुद्री यात्राओं को भी खतरे में डाल दिया है। अब किसी भी देश के लोग समुद्र में स्वतंत्र रूप से उतरने में डरेंगे। अमेरिका ने कहा कि इस तरह से किसी शिप को अगवा करना अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। यूएन के सहयोगियों के साथ मिलकर इस मामले में अगला कदम उठाने पर चर्चा होगी। जापान ने भी इस हाइजैकिंग का विरोध किया। बता दें कि इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा था कि सभी देशों को इजरायल के साथ व्यापार बंद कर देना चाहिए।
