इजरायल की सड़कों पर घूम रहे हमास के बंदूकधारी, कर रहे अंधाधुंध फायरिंग; देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर इस तरह के भी कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इजायली लोग अपने घरों के अंदर भयभीत नजर आ रहे हैं। सड़कों पर हथियारबंद हमास के लड़ाकों को देखकर वे डरे से चीखने-चिल्लाने लगते हैं।
इजरायल और इस्लामी संगठन हमास के बीच एक बार फिर जंग जैसे हालात बन गए हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई सारे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें हमास के बंदूकधारी इजरायल की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान टाइम्स की ओर से अभी इन सभी वीडियोज की सत्यता को लेकर दावा नहीं किया जा सकता है। ये चिंताजनक हालात गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र की ओर लॉन्च किए गए रॉकेट हमलों के बाद बने हैं। हमास ने शनिवार को इजरायल पर बीते कुछ सालों की तुलना में सबसे बड़ा हमला किया है। हमास के बंदूकधारी अब सीमा पार करके इजरायली क्षेत्र में भी घुस चुके हैं।
हमास के उग्रवादी नेता मोहम्मद दीफ का पहले से रिकॉर्ड किया गया एक बयान जारी हुआ है। इसमें उसने कहा, 'हमने ईश्वर की मदद से यह सब खत्म करने का फैसला लिया है, ताकि दुश्मन समझ जाए कि जवाबदेही के बिना लापरवाही का समय खत्म हो गया है। हमने ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू किया है। इसके तहत पहले हमले में 20 मिनट में 5,000 मिसाइलों और गोले दागे गए। बता दें कि सोशल मीडिया के अलग-अलग चैनलों पर कई सारे फुटेज सामने आए हैं, जिनमें वर्दीधारी हथियार लेकर इजरायली सीमा को पार करते दिख रहे हैं। वीडियो में हमास के बंधूकधारी को जश्न मनाते दिख रहे हैं। ये कई इजरायली सैनिकों के शवों को सड़कों पर घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं।
सड़कों पर कर रहे अंधाधुंध फायरिंग
एक ऐसे ही फुटेज में हमास के घुसपैठिए को इजराइल में घुसने के लिए मोटर से चलने वाले हैंग ग्लाइडर का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। इस तरह के भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें इजायली लोग अपने घरों के अंदर भयभीत नजर आ रहे हैं। सड़कों पर हथियारबंद हमास के लड़ाकों को देखकर वे डरे से चीखने लगते हैं। वहीं, बंदूकधारी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर मौजूदा हालात को लेकर चिंता बढ़ गई है। दोनों पक्षों के बीच सशस्त्र टकराव और हिंसा की संभावना काफी बढ़ चुकी है। घुसपैठ होते ही इजरायली शहरों में सायरन बजने लगे और बॉर्डर इलाकों में रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि रॉकेट हमलों में 60 वर्षीय इजरायली महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।