ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशइस बच्ची को अपने ही आंसुओं से पड़ जाते हैं छाले...

इस बच्ची को अपने ही आंसुओं से पड़ जाते हैं छाले...

अमेरिका के मिनेसोटा शहर में डेढ़ साल की बच्ची आईवी एंगरमैन को अपने ही आंसुओं और पसीने से एलर्जी है। उसके रोने के कुछ सेकेंड के अंदर ही उसके चेहरे पर छाले पड़ जाते हैं और गाल लाल हो जाता है। जांच में...

इस बच्ची को अपने ही आंसुओं से पड़ जाते हैं छाले...
एजेंसी,वाश्गिंटनSun, 25 Feb 2018 08:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के मिनेसोटा शहर में डेढ़ साल की बच्ची आईवी एंगरमैन को अपने ही आंसुओं और पसीने से एलर्जी है। उसके रोने के कुछ सेकेंड के अंदर ही उसके चेहरे पर छाले पड़ जाते हैं और गाल लाल हो जाता है। जांच में पता चला था कि बच्ची को एक्वाजेनिक आर्टीकारियल एलर्जी है। इस बीमारी के चलते आईवी को पानी से दूर रखा जाता है। यहां तक की पसीने से भी उसकी एलर्जी रिएक्शन शुरू हो जाता है। 

बच्ची की मां ब्रिटनी एंगरमैन कहती हैं कि, वह आईवी के शरीर को गीले कपड़े से पोंछ कर और कीटाणुनाशक से साफ करती हैं। क्योंकि नहलाना शुरू करने के 15 से बीस सेकेंड के अंदर ही आईवी चिल्लाना शुरू कर देती है। 

आईवी की एलर्जी कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक चलती है, यह इस पर निर्भर करता है कि वह कितनी देर तक पानी में रहती है। विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया में सिर्फ 50 लोगों को यह बीमारी होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें