ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशजर्मनी: वोटिंग खत्म, कांटे की टक्कर

जर्मनी: वोटिंग खत्म, कांटे की टक्कर

जर्मनी में नई संसद को चुनने के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. इसके बाद जारी एग्जिट पोल में दो सबसे बड़ी पार्टियों सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी में कांटे की टक्कर है. इस तरह नई सरकार के गठन में काफी मुश्किलें आ...

जर्मनी: वोटिंग खत्म, कांटे की टक्कर
डॉयचे वेले,दिल्लीSun, 26 Sep 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी में नई संसद को चुनने के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. इसके बाद जारी एग्जिट पोल में दो सबसे बड़ी पार्टियों सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी में कांटे की टक्कर है. इस तरह नई सरकार के गठन में काफी मुश्किलें आ सकती हैं.जर्मनी में रविवार को नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए. चुनाव नतीजों को लेकर एग्जिट पोल में जो संभावनाएं जताई गई हैं, उनसे साफ है कि नई सरकार का गठन एक टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. मौजूदा सरकार में एक दूसरे की साझीदार सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी को 25-25 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. पर्यावरण के लिए खास तौर से काम करने वाली ग्रीन पार्टी को 15 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि 11 प्रतिशत मतों के साथ कारोबारी समर्थक एफडीपी चौथे स्थान पर बताई जा रही है. धुर दक्षिणपंथी एएफडी पार्टी को 11 प्रतिशत और वामपंथी लिंके पार्टी को पांच प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है

इन चुनावों से तय होगा कि अंगेला मैर्केल की जगह कौन लेगा, जो 16 साल तक जर्मनी की चांसलर रहने के बाद अपना पद छोड़ रही हैं. इस चुनावों में सीडीयू-सीएसयू की तरफ से आर्मिन लाशेट को चांसलर पद का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उन्हें टक्कर दे रहे हैं मौजूदा सरकार में वित्त मंत्री और एसपीडी पार्टी के ओलाफ शॉल्त्स. ग्रीन पार्टी पहली बार चांसलर पद की उम्मीदवार को सामने रखकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने अनालेना बेयरबॉक को उम्मीदवार बनाया है. बुंडेस्टाग में कम से कम 598 सीटें होती हैं, लेकिन जर्मनी की जटिल चुनावी प्रणाली की वजह से सांसदों की संख्या घटती बढ़ती रहती है. मौजूदा संसद में 709 सदस्य हैं. चुनाव के बाद अस्तित्व में आने वाली संसद में इससे भी ज्यादा सदस्य हो सकते हैं.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें