Hindi Newsविदेश न्यूज़france president emmanuel macron-kiss-and hug-sports-minister pic viral on social media - International news in Hindi

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खेल मंत्री को किया किस, दोनों की इंटीमेट तस्वीर वायरल

ओलंपिक उद्घाटन समारोह के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की खेल मंत्री को किस करने की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। दोनों की इंटीमेट तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खेल मंत्री को किया किस, दोनों की इंटीमेट तस्वीर वायरल
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 11:39 AM
share Share

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक महिला को सरेआम किस करना इन दिनों देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों की इंटीमेट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। मैक्रों जिन महिला को किस कर रहे हैं, वो उनकी सरकार में खेल मंत्री के अलावा पूर्व टेनिस खिलाड़ी भी हैं। तस्वीर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की बताई जा रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि महिला और मेक्रों एक दूसरे को गले लगाते हैं। फिर वो इमैनुएल मैक्रों के गाल पर किस कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की खेल मंत्री एमेली ओडेया-कास्टेरा के साथ किस करती तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर मैक्रों की इस तस्वीर पर काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे बेहद अजीब कहा है। कई लोगों को तस्वीर पर विश्वास नहीं हुआ, लोग इसे फेक तस्वीर भी बता रहे हैं।  एक सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर पर कहा, "मुझे यह फोटो अश्लील लगती है, यह राष्ट्रपति और मंत्री के योग्य नहीं हैं।"

एक अन्य ने टिप्पणी की, "मैक्रों की पत्नी को यह पसंद नहीं आएगा। उनके साथ खड़े मंत्री कहीं और देखने का दिखावा कर रहे हैं! हालांकि, अन्य लोगों ने इस तस्वीर पर छींटा-कसी करने वालों को सलाह दी कि वे राई का पहाड़ बना रहे हैं। उन्होंने ओडेया-कास्टेरा द्वारा खिलाड़ियों को चूमने की ऐसी ही तस्वीरों का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि फ्रांस में इस तरह की परंपरा आम बात है।

एक यूजर ने लिखा, "फ्रांसीसी लोग एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए अक्सर गाल और गले पर किस करते हैं।  

तस्वीर वायरल कैसे हुई
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोटो ने लोगों का ध्यान तब खींचा जब इसे पहली बार एक फ्रांसीसी पत्रिका 'मैडम फिगारो' ने पोस्ट किया। मैगजीन ने दोनों के बीच इस तरह के व्यवहार को अजीब बताया। यह भी दावा किया गया कि खेल मंत्री ओडेया-कास्टेरा पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। उनको खुद पर ध्यान आकर्षित करने का बहुत शौक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें