गोलीबारी से नहीं उबर पा रहा US, अब न्यूयॉर्क में ताबड़तोड़ फायरिंग; 1 की मौत
New York Firing Incident: इस घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है, एक की हालत गंभीर है और पांच अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अमेरिका में फिर एक बार सार्वजनिक स्थान पर गोलीबारी हुई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में हुई है। खबर है कि क्षेत्र के एक पार्क में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। एक अन्य पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि रोचेस्टर में पब्लिक पार्क मेपलवुड में हुई गोलीबारी में 1 की मौत हो गई है और 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यहां शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट बड़ी संख्या में लोगों जुटे थे और फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने पाया कि कई लोग गोलियों का शिकार हुए थे और भीड़ मौके से भाग रही थी। फिलहाल, हमलावर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है।
इस घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है, एक की हालत गंभीर है और पांच अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रोचेस्टर पुलिस ने कहा, 'फिलहाल, हमें नहीं पता कि कितने लोग शूटिंग में शामिल थे। हम इस ओर अपना काम कर रहे हैं। हम ज्यादा से ज्यादा चश्मदीदों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।'
साथ ही पुलिस ने अब तक जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। जांच जारी है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।