ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशस्पेसएक्स के रॉकेट ने वायुमंडल में कर दिया छेद

स्पेसएक्स के रॉकेट ने वायुमंडल में कर दिया छेद

अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने अपना फॉल्कन हैवी रॉकेट लॉन्च किया था। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस लॉन्च के साथ ही इतिहास रच दिया था। लेकिन एक बार फिर स्पेसएक्स सुर्खियों में है पर इस...

स्पेसएक्स के रॉकेट ने वायुमंडल में कर दिया छेद
वॉशिंगटन, एजेंसीTue, 27 Mar 2018 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने अपना फॉल्कन हैवी रॉकेट लॉन्च किया था। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस लॉन्च के साथ ही इतिहास रच दिया था। लेकिन एक बार फिर स्पेसएक्स सुर्खियों में है पर इस बार ये अच्छी खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि फॉल्कन हैवी रॉकेट ने लॉन्च ने बाद आइनोस्फियर में छेद कर दिए थे। 

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले साल अगस्त में लॉन्च में हुए फॉल्कन 9 हैवी रॉकेट ने धरती की ऊपर की परत पर करीब तीन घंटे के लिए 559 मील का छेद कर दिया था। आइनोस्फियर वह परत होती है जो धरती से ऊपर 75 से 1000 किमी पर होती है। यह परत रेडियो कम्यूनिकेशन, सेटेलाइट सिग्नल  आदि पाने में मदद करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें