ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशएलन मस्क के स्वागत में चीन ने बिछाए पलक पांवड़े, 16 तरह के व्यंजनों से स्वागत; US अरबपति का दौरा अहम क्यों?

एलन मस्क के स्वागत में चीन ने बिछाए पलक पांवड़े, 16 तरह के व्यंजनों से स्वागत; US अरबपति का दौरा अहम क्यों?

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से पता चलता है कि मंगलवार शाम को CATL के ज़ेंग युकुन के साथ अपमार्केट मैन फू यान रेस्तरां में एलन मस्क के डिनर के मेनू में 16 तरह के व्यंजन शामिल थे।

एलन मस्क के स्वागत में चीन ने बिछाए पलक पांवड़े, 16 तरह के व्यंजनों से स्वागत; US अरबपति का दौरा अहम क्यों?
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के मालिक एलन मस्क इन दिनों चीन के दौरे पर हैं। पिछले 3 सालों में मस्क की ये पहली चीन यात्रा है। चीन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया है। उनके स्वागत की खबरों से वहां का सोशल मीडिया अटा पड़ा है। रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार को बीजिंग पहुंचने के बाद से एलन मस्क ने चीन के विदेश, वाणिज्य और उद्योग मंत्रियों के साथ मुलाकात की है और शीर्ष बैटरी आपूर्तिकर्ता CATL के अध्यक्ष ज़ेंग युकुन के साथ रात का खाना भी खाया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से पता चलता है कि मंगलवार शाम को CATL के ज़ेंग युकुन के साथ अपमार्केट मैन फू यान रेस्तरां में एलन मस्क के डिनर के मेनू में 16 तरह के व्यंजन शामिल थे।

चीन-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद एलन मस्क की लोकप्रियता चीन में लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। लोग मस्क को एक  'लीडर' और 'भाई' तक कहकर संबोधित कर रहे हैं। कई लोग तो उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "वह (एलन मस्क) एक ग्लोबन आइडल हैं। एलन मस्क महान हैं।" इसके साथ ही एक शख्स ने इच्छा जाहिर की, "काश! चीन में भी कोई एलन मस्क जैसा होता।" 

इस दौरे पर एलन मस्क और चीन के मंत्रियों के बीच क्या बातचीत हुई है, अभी तक इसका ब्यौरा सार्वजनिक नहीं हो सका है। चीनी उद्योग मंत्रालय ने केवल इतना कहा है कि मस्क और उसके प्रमुख जिन झुआंग्लोंग ने इलेक्ट्रिक वाहनों और कनेक्टेड कारों के विकास के बारे में बातचीत की है। 

चीन में भले ही एलन मस्क की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हों लेकिन उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसका शोर नहीं है क्योंकि चीन में ट्विटर पर पाबंदी है और खुद मस्क ने भी अभी तक ट्विटर पर इस बारे में कुछ नहीं लिखा है। आसार जताए जा रहे हैं कि एलन मस्क की इस यात्रा का मकसद चीन में टेस्ला के कारोबार को बढ़ाने से जुड़ी हो सकती है। हाल ही में एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रिक वाहनों पर गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

मस्क की यह अघोषित यात्रा किसी प्रमुख अमेरिकी सीईओ की अहम चीन यात्रा है। यह तब संभव हो सका है, जब चीन ने  अपनी जीरो कोविड ​​​​नीति को पलट दिया और अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है। Apple के सीईओ टिम कुक ने मार्च में यहां का दौरा किया था, जबकि जेपी मॉर्गन के जेमी डिमन और स्टारबक्स के लक्ष्मण नरसिम्हन भी इस सप्ताह चीन में ही थे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें