बंधकों की रिहाई की नई लिस्ट, इजरायल-हमास युद्धविराम के बीच इजिप्ट ने दिया बड़ा अपडेट; मदद को भी बढ़े हाथ
हमास और इजरायल के बीच फिलहाल युद्धविराम की स्थिति है। इस दौरान हमास उन लोगों को भी छोड़ रहा है, जिन्हें उसने बंधक बनाया था। इस बीच इजिप्ट को एक लिस्ट मिली है, जिसमें कुछ बंधकों के छोड़ने की बात है।
हमास और इजरायल के बीच फिलहाल युद्धविराम की स्थिति है। इस दौरान हमास उन लोगों को भी छोड़ रहा है, जिन्हें उसने बंधक बनाया था। इस बीच इजिप्ट को एक लिस्ट मिली है, जिसके मुताबिक 13 इजरायलियों और 39 फिलिस्तीनियों को छोड़ने की बात कही गई है। इजिप्ट की सरकारी सूचना सेवा (एसआईएस) की प्रमुख दिया राशवान ने एक बयान में कहाकि इन लोगों को रविवार को रिहा किया जाना है।
सही दिशा में संघर्ष विराम
इस बयान में कहा गया है कि संघर्ष विराम बिना किसी बाधा के आगे बढ़ रहा है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि रविवार को इजिप्ट से गाजा के लिए 120 सहायता जहाजों ने सीमा पार की है। इसमें दो ईंधन ट्रक और खाना पकाने के लिए गैस के दो ट्रक शामिल हैं। गौरतलब है कि अभी तक हमास ने कई बंधकों को छोड़ा है।
गौरतलब है इससे पहले इजरायल के साथ हुए युद्ध विराम समझौते के तहत हमास ने 13 इजराइली और चार विदेशी बंधकों को रिहा किया था। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजरायल में फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली के दूसरे दौर के तहत इन बंधकों को रिहा किया गया है। सेना ने कहा कि ‘रेड क्रॉस’ के प्रतिनिधियों ने रिहा किए गए बंधकों को शनिवार देर रात इजिप्ट पहुंचाया। उन्हें बाद में शाम को इजरायल ले जाया जाएगा। हमास ने इजरायल पर युद्ध विराम समझौते की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बंधकों की रिहाई कई घंटों तक टाले रखी, जिसके कारण तनावपूर्ण गतिरोध पैदा हो गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता प्रयासों से इस गतिरोध को अंतत: दूर कर दिया गया।
बता दें कि हमास ने इजरायल पर सात अक्टूबर को अप्रत्याशित हमला कर करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हमला किया। इजराइल और हमास के बीच चार दिवसीय युद्ध विराम के दौरान कुल 50 बंधकों और 150 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।