पाकिस्तान में हिली धरती, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। जानकारी मिली है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई है।

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। जानकारी मिली है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई है। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के तजाकिस्तान में बताया जा रहा है। भूकंप इतना तीव्र और डरा देना वाला था कि लोग मारे डर के अपने घरों से बाहर निकल आए।
डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के कई शहरों में लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब भूकंप से धरती हिली। जानकारी मिली है कि भूकंप इस्लामाबाद समेत कई शहरों में महसूस हुआ है। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई है।
भूकंप आज दोपहर 1:24 बजे महसूस हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के तजाकिस्तान में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।