Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Tweets Photo Of Dog Who Chased ISIS Chief Abu Bakr al Baghdadi In Raid

अमेरिकी सेना के इसी कुत्ते ने बगदादी को 'कुत्ते की मौत' मरने पर मजबूर कर दिया, देखें फोटो

उत्तरी सीरिया में एक अंधेरी भूमिगत सुरंग में आईएआईएस सरगना बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से जो कुत्ता घायल हो गया था, वह अब ठीक हो गया और सोमवार को ड्यूटी पर लौट आया। यह...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, वाशिंगटनTue, 29 Oct 2019 07:56 AM
share Share

उत्तरी सीरिया में एक अंधेरी भूमिगत सुरंग में आईएआईएस सरगना बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से जो कुत्ता घायल हो गया था, वह अब ठीक हो गया और सोमवार को ड्यूटी पर लौट आया। यह जानकारी अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन ने दी। बता दें कि इस कुत्ते की मदद से ही अमेरिकी सेना की कार्रवाई के दौरान अबु बकर अल बगदादी की मौत हो गई। 

जनरल मार्क मिले ने कहा कि इस कुत्ते ने सीरिया में विशेष बलों के हमले के दौरान एक "जबरदस्त सेवा" का प्रदर्शन किया, जिसके कारण आईएसआईएस के नेता की मृत्यु हो गई।

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 28, 2019

बगदादी की मौत की घोषणा करते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तरी सीरिया में एक अंधेरी भूमिगत सुरंग में आईएआईएस सरगना बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से एक कुत्ता घायल हो गया। बगदादी ने शनिवार शाम सीरिया के इदलिब प्रांत में एक सुरंग में अमेरिका के विशेष बलों के हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था। वह अपने परिवार और कुछ करीबियों के साथ सुरंग में छिपा हुआ था।  बगदादी पर ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम था। 

सोमवार की देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस कुत्ते की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अमेरिकी सेना के एस विशेष कुत्ते की फोटो शेयर कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखाः ग्रेट जॉब। उन्होंने कहा कि अब तक इस कुत्ते का नामकरण नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले जेनरल ने भी कहा था कि अभी हम कुत्ते का नाम जारी नहीं कर रहे हैं।  (इनपुट एएफपी)
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें