ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशउत्तर कोरिया के साथ जल्द होगी दूसरी बार वार्ता - डोनाल्ड ट्रंप

उत्तर कोरिया के साथ जल्द होगी दूसरी बार वार्ता - डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ जल्द ही दूसरी बार बैठक होने की उम्मीद है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र को संबोधित...

उत्तर कोरिया के साथ जल्द होगी दूसरी बार वार्ता - डोनाल्ड ट्रंप
 ब्रिजवाटर (अमेरिका), एजेंसी Tue, 25 Sep 2018 04:05 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ जल्द ही दूसरी बार बैठक होने की उम्मीद है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उस देश के साथ संबंधों में बहुत सुधार हुआ है जिसके नेता को पिछले साल उन्होंने ''नन्हा रॉकेट मैन कहा था।  उन्होंने सोमवार को कहा, ''वह दूसरी दुनिया थी। वह खतरनाक वक्त था। एक साल बाद बहुत अलग समय है।

ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ दूसरी ट्रंप-किम वार्ता के लिए काम कर रहे हैं। किम ने एक पत्र में ट्रंप के साथ इस महीने दूसरी बैठक के लिए अनुरोध किया था। ट्रम्प ने कहा, ''हम वह करेंगे। ट्रंप उत्तर कोरिया से संबंधित मुद्दे और व्यापार के बारे में वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से भी मिलने वाले हैं।

 

मालदीव में सत्ता परिवर्तन भारत के लिए बेहतर, फिर से सुधरेंगे संबंध

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें