ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशडोनाल्ड ट्रंप ला रहे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम है 'TRUTH Social'

डोनाल्ड ट्रंप ला रहे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम है 'TRUTH Social'

फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाए जाने के बाद अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान किया है। अमेरिका के पूर्व...

डोनाल्ड ट्रंप ला रहे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, नाम है 'TRUTH Social'
हिन्दुस्तान टीम,वाशिंगटनThu, 21 Oct 2021 07:47 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाए जाने के बाद अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 'TRUTH Social' नामक अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। माना जा रहा है कि अगले महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है। गौरतलब है कि नौ महीने पहले छह जनवरी को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा में ट्रंप की कथित भूमिका सामने आने बाद उनके सोशल मीडिया खाते बंद कर दिए गए हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'ट्रंप मीडिया एन्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप' तथा उसके ऐप 'ट्रुथ सोशल' शुरू करने का उनका मकसद सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की उन विशाल कंपनियों का प्रतिद्वंद्वी खड़ा करना है जिन्होंने उनके खाते बंद कर दिए और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।'  ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'हम ऐसे विश्व में रहते हैं जहां तालिबान को ट्विटर पर जगह दी जाती है लेकिन आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया। यह स्वीकार्य नहीं है।' 

एक विज्ञप्ति में नई कंपनी की घोषणा की गई जो 'डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प' के विलय के जरिये बनाई गई है। ट्विटर और फेसबुक पर खाते बंद किये जाने के बाद से ही ट्रंप अपनी सोशल मीडिया कंपनी शुरू करने की बात कहते रहे हैं। ऐप की प्रारंभिक शुरुआत अगले महीने की जाएगी और अगले साल तक इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें