Hindi Newsविदेश न्यूज़Domestic flight resumed in Afghanistan service was stopped from August 31 - International news in Hindi

अफगानिस्तान में फिर से शुरू घरेलू उड़ानें, काबुल पर कब्जे के बाद से ठप थी सेवा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने के लगभग एक महीने बाद देश में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हो गई है। अफगानिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी एरियाना अफगान एयरलाइंसर ने रविवार को उड़ान भरी है। काबुल हवाई...

एजेंसी काबुलSun, 5 Sep 2021 04:41 PM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने के लगभग एक महीने बाद देश में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हो गई है। अफगानिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी एरियाना अफगान एयरलाइंसर ने रविवार को उड़ान भरी है। काबुल हवाई अड्डे पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद से उड़ानों पर रोक लग थी। 

स्थानीय समाचार टोलो न्यूज ने यह जानकारी दी। चैनल ने बताया कि एरियाना अफगान एयरलाइंस ने काबुल से हेरात, मजार-ए-शरीफ और कंधार शहरों के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। एक अन्य स्थानीय निजी एयरलाइन 'काम एयर' ने 15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद उत्पन्न अराजक स्थिति के डर से हामिद करजई हवाई अड्डे से अपने विमानों को ईरान के मशहद शहर में स्थानांतरित कर दिया है। 

देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद 31 अगस्त को तालिबान ने हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया था। मीडिया आउटलेट के अनुसार कतर की एक तकनीकी टीम काबुल हवाई अड्डे पर उड़ानें फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए तैयार है। 

कतर का एक विमान रैंकिंग अधिकारियों को लेकर तथा संयुक्त अरब अमीरात का एक अन्य विमान मानवीय सहायता लेकर दो दिन पहले काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है। गौरतलब है कि काबुल स्थित हवाई अड्डे से मजार-ए-शरीफ के लिए शुक्रवार को प्रस्तावित पहली घरेलू उड़ान रद्द कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें