ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकुत्ता नहीं लगा सकता भूकंप का अनुमान

कुत्ता नहीं लगा सकता भूकंप का अनुमान

एक अध्ययन के बाद शोधकर्ताओं ने कुत्ते-बिल्ली के भूकंप का पूर्वानुमान लगाने की समाज में प्रचलित धारणा को खारिज कर दिया है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है कि इसके कोई ठोस सबूत नहीं हैं, जबकि तमाम...

कुत्ता नहीं लगा सकता भूकंप का अनुमान
एजेंसी,बर्लिनThu, 19 Apr 2018 07:12 AM
ऐप पर पढ़ें

एक अध्ययन के बाद शोधकर्ताओं ने कुत्ते-बिल्ली के भूकंप का पूर्वानुमान लगाने की समाज में प्रचलित धारणा को खारिज कर दिया है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है कि इसके कोई ठोस सबूत नहीं हैं, जबकि तमाम लोगों का मानना है कि यदि आसपास के कुत्ते और बिल्लियां अजीब व्यवहार करने लगें तो भूकंप आने की आशंका रहती है। 

बुलेटिन ऑफ द सिस्मोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका नामक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया है कि इस संबंध में पेश किए जाने वाले ज्यादातर सबूत कहानियों- किंवदंतियों पर आधारित हैं। इनका परीक्षण तथ्यात्मक ढंग से नहीं किया जा सकता। शोधकर्ताओं ने भूकंप की 160 घटनाओं के संदर्भ में असामान्य हरकत करने वाले जानवरों की 729 रिपोर्ट का अध्ययन किया है।  हाथी से रेशम के कीड़े तक के संबंध में अध्ययन किया

उत्तराखंड में भूकंप पर रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा, यकीन करना मुश्किल

जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जिओसाइंसेस के हीको वाइथ ने कहा, भूकंप का पूर्वानुमान लगाने वाले जानवरों की क्षमता और इसकी संभावना पर कई समीक्षा पत्र मौजूद हैं, लेकिन पहली बार हमने आंकड़ों का मूल्यांकन करने के लिए एक सांख्यिकीय दृष्टिकोण का उपयोग किया है। शोधकर्ताओं ने हाथियों से लेकर रेशम के कीड़े तक विभिन्न प्रकार के जानवरों में संभावित भूकंप के पूर्वानुमान लगाने की क्षमता पर आधारित रिपोर्ट एकत्र कर इनका अध्ययन किया। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें