दूसरों की जान बचाने को कूद गया ग्रेनेड पर, हमास हमले के दौरान कैंसर पेशेंट की दिलेरी
इजरायल में हमास के हमले में बड़ी संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं। हमास ने सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल को भी निशाना बनाया था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे। अब इस हमले से दिलेरी की अनोखी कहानी सामने आई है।

इजरायल में हमास के हमले में बड़ी संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं। हमास ने सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल को भी निशाना बनाया था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे। अब इस हमले से दिलेरी की एक ऐसी कहानी सामने आने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इसके मुताबिक एक कैंसर पेशेंट ने लोगों की जान बचाने के लिए ग्रेनेड पर छलांग लगा दी थी। इस शख्स का नाम राज पेरी बताया गया है। इतना ही नहीं, अपनी जान बचाने के लिए उसने महिला का शव अपने ऊपर खींच लिया था।
लिम्फोमा के मरीज
राज पेरी लिम्फोमा नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमले के दिन वह सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वह खुद को थोड़ा मोटिवेट करना चाहते थे। फिलहाल उनका इजरायल के रेहोवोट स्थित कपलान मेडिकल सेंटर में इलाज किया जा रहा है। हॉस्पिटल के बेड पर सीएनएन से बातचीत में उन्होंने उस दिन का पूरा वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि 40-50 हमास आतंकियों ने फेस्टिवल में शामिल लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद रजा ने चार अन्य लोगों के साथ सड़क के किनारे बने बंकर में शरण ली।
छिप गए बंकर में
रजा के मुताबिक यह लोग बंकर में छिपे हुए थे। तभी उनके साथ मौजूद एक महिला चीख उठी और हमलावरों का ध्यान उनकी तरफ चला गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आतंकियों ने बंकर को चारों तरफ से घेर लिया और हमें घूरने लगे। इसके बाद उन्होंने बंकर के अंदर कई ग्रेनेड फेंक डाले। इसके बाद पेरी ने बिना एक भी मिनट की देरी किए ग्रेनेड के ऊपर छलांग लगा दी, ताकि धमाके से दूसरों को बचा सके। ब्लास्ट के चलते वह आंशिक रूप से बेहोश हो गया और उसका एक पैर भी घायल हो गया। आतंकियों ने उसके ऊपर गोलियां भी बरसाईं। हालांकि खुद को बचाने के लिए उसने एक महिला का शव अपने ऊपर खींच लिया था। साथ ही उसने ऐसा दिखावा किया कि वह मर चुका है।
