Hindi Newsविदेश न्यूज़Cyber disruption stops websites of Iranian ministry - International news in Hindi

ईरान में साइबर अटैक, परिवहन और शहरीकरण मंत्रालय की वेबासाइट हुईं ठप

ईरान में शनिवार को हुए साइबर अटैक में सरकार की कई वेबसाइट ठप हो गई हैं। साइबर हमले में हैकरों ने सरकार की परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालयत की कई वेबसाइट पर हमला बोल दिया है जिसको बाद को ठप हो गईं।...

एजेंसी तेहरानSat, 10 July 2021 10:00 PM
share Share
Follow Us on

ईरान में शनिवार को हुए साइबर अटैक में सरकार की कई वेबसाइट ठप हो गई हैं। साइबर हमले में हैकरों ने सरकार की परिवहन एवं शहरीकरण मंत्रालयत की कई वेबसाइट पर हमला बोल दिया है जिसको बाद को ठप हो गईं। आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी। इसने घटना का विवरण नहीं दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है। मंत्रालय से संबंधित कंप्यूटर प्रणाली में इस तरह की घटना दूसरी बार हुई है।

शुक्रवार को साइबर हमले में हैकरों ने ईरान की रेल प्रणाली को निशाना बनाया था और देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लगे विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के रद्द होने या देर से चलने के बारे में फर्जी संदेशों की बाढ़ आ गई थी। इस साइबर हमले के चलते ट्रेनों की निगरानी प्रणाली चरमरा गई थी।

देश के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अजारी जाहरोमी ने शनिवार को संभावित साइबर हमलों को लेकर आगाह भी किया। साल 2018 में भी ईरान को इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था।दिसंबर 2018 में ईरान के दूरसंचार मंत्रालय ने कहा था कि उसने एक इलेक्ट्रॉनिक अवसंरचना पर एक बड़े साइबर हमले को नाकाम कर दिया है। 

हालांकि, इसने कथित हमले का कोई ब्योरा नहीं दिया था। अब तक किसी भी समूह ने इस तरह की किसी भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान में 2019 में एक रेलवे कंपनी की कंप्यूटर प्रणाली में त्रुटि की वजह से अनेक ट्रेनों के आवगमन में विलंब हुआ था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें