ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशWHO ने कोविड-19 को बताया स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा खतरनाक

WHO ने कोविड-19 को बताया स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा खतरनाक

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार (13 अप्रैल) को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही...

WHO ने कोविड-19 को बताया स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा खतरनाक
एएफपी,जेनेवाMon, 13 Apr 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार (13 अप्रैल) को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को ''धीरे धीरे हटाने का आह्वान किया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम ने जिनेवा से ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ''हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है।"

इसके साथ ही  डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 52 देशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे 22 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया में 22073 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। प्राथमिक आंकड़ों के आधार पर पता चला है कि स्वास्थ्यकर्मी काम करने के दौरान अथवा समुदाय में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इससे संक्रमित हुए हैं।

कोविड-19 के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) जैसे मास्क, गोगल्स, ग्लव्स और गाउंस का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिससे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए और उन्हें काम करने के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराया जाना चाहिए।

कोविड-19 से दुनिया भर में अब तक एक लाख 14 हजार 539 लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (13 अप्रैल) को एक लाख 14 हजार 539 हो गई। एएफपी द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। चीन में दिसम्बर में इस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 18 लाख 53 हजार 300 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कम से कम तीन लाख 95 हजार लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।

एएफपी ने ये आंकड़े राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त सूचना के आधार पर एकत्रित किए हैं जो वास्तविक संख्या में संक्रमित मामलों की तुलना में काफी कम हो सकते हैं। कई देश केवल बेहद गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं। अमेरिका में महामारी से अब तक 22 हजार 109 लोगों की मौत हुई है और पांच लाख 57 हजार 590 लोग संक्रमित हैं। करीब 41 हजार 831 लोग इससे ठीक चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें