
कोविड-19: ब्रिटेन में लोगों को मास्क लगाने की सलाह, पीएम बोरिस जॉनसन ने जारी किया 50 पन्नों का दिशानिर्देश
संक्षेप: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर एक नए दस्तावेज में ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देश में पाबंदियों में सोमवार से 'मामूली' रियायत का जिक्र है और लोगों को यह...
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर एक नए दस्तावेज में ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देश में पाबंदियों में सोमवार से 'मामूली' रियायत का जिक्र है और लोगों को यह सलाह भी दी गई है कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान अपना चेहरा मास्क से ढकें। स्कॉटलैंड प्रशासन ने जहां पहले ही चेहरे पर मास्क लगाने की अनुशंसा की है यह पहला मौका है जब ब्रिटिश सरकार ने इसे अपने तय दिशानिर्देशों का हिस्सा बनाया है जो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा रविवार रात को इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए घोषित 'सशर्त योजना' का हिस्सा है।

करीब 50 पन्नों के इस दिशानिर्देश में कहा गया है, क्योंकि अब और लोग काम पर लौट रहे हैं ऐसे में घर के बाहर लोगों की आवाजाही ज्यादा होगी। इस दस्तावेज में कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को हटाए जाने की रूपरेखा है। इसमें कहा गया, बढ़ती आवाजाही के मायने यह हैं कि सरकार अब लोगों को यह सलाह दे रही है कि अपने चेहरों को ढककर रखें क्योंकि हर बार सामाजिक दूरी के दायरे का पालन करना संभव नहीं होता और वे उन लोगों के संपर्क में आते हैं जिनसे वे अक्सर नहीं मिलते, उदाहरण के लिए सार्वजनिक परिवहन या कोई दुकान। जॉनसन ने रविवार को अपने संबोधन और सोमवार को संसद में दिये एक बयान में तीन चरणों वाली योजना का उल्लेख किया था।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ज्वाइंट बायोसिक्योरिटी सेंटर द्वारा संचालित एक नया कोविड-19 अर्ल्ट सिस्टम भी स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा, 'अलर्ट लेवल हमें बताएगा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के कितने कड़े नियमों का पालन करने की आवश्यकता होगी। जितना कम लेवल (स्तर) होगा, उतने कम उपाय को अपनाने की जरूरत होगी।'

लेखक के बारे में
Ashutosh Rayलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




