ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशपूरी दुनिया में कोराना मरीजों की तादाद 1.41 करोड़ के पार, अब तक 5.98 लाख लोगों की मौत

पूरी दुनिया में कोराना मरीजों की तादाद 1.41 करोड़ के पार, अब तक 5.98 लाख लोगों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पांच लाख नब्बे हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चालीस...

पूरी दुनिया में कोराना मरीजों की तादाद 1.41 करोड़ के पार, अब तक 5.98 लाख लोगों की मौत
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 19 Jul 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पांच लाख नब्बे हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि रविवार (19 जुलाई) देर रात करीब 1 बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 5,98,098 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 14,126,035 हो गई है, जिनमें से 79,31,486 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भारत प्रभावित देशों में तीसरे स्थान पर, अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यह संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आ चुका है। यहां कुल मरीजों की 10,38,716 है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक कुल 26,273 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 6,53,751 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 36 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 36,76,942 संक्रमित हैं और 1,39,748 की मौत हो चुकी है। इनमें से 11,07,204 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

ब्राजील में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या बीस लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 20,46,328 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 77,851 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं इलाज के बाद 14,28,733 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

ईरान में ढाई करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने का अनुमान, राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर है। यहां कोरोना के 6324 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,65,437 हो चुकी है। इस वायरस से देश में 124 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां मृतकों की तादाद 12,247 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 5,46,863 लोग को इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका में तेजी से बढ़ रहे मामले        
अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस से दुनिया के सबसे बुरी तरह प्रभावित पांच देशों में शामिल हो गया है। यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 3,50,879 पहुंच गई है, जबकि 4948 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण का नया केंद्र गौटेंग प्रांत है जहां देश की करीब एक चौथाई आबादी रहती है, जिनमें से बहुत से करीब भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रहते हैं। अफ्रीकी महाद्वीप के कुल मामलों में से करीब आधे मामले इसी देश से हैं।

यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 35,042 लोगों की मौत हुई है और 2,44,216 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में कोरोना से 2,60,255 लोग संक्रमित हैं, जबकि 28,420 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 85,314 लोग संक्रमित हुए हैं और 4644 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

खतरे की घंटी: चीन के शिनजियांग में कोरोना महामारी का प्रकोप फिर शुरू

यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, और ना ही किसी की मौत हुई है। यहां अब तक 2,11,943 लोग संक्रमित हुए हैं और 30,155 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 2,02,426 लोग संक्रमित हुए हैं और 9091 लोगों की मौत हुई है, ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1,87,200 है।

इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,95,631 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 45,258 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 2,18,717 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5475 लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 56,711 हो गई है। वहीं, 338 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 271606 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 13,979 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं, इराक में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 90220 हो गई है और इस महामारी के चलते अब तक कुल 3691 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 9800, नीदरलैंड में 6155, कनाडा में 8891, मेक्सिको में 38310, स्वीडन में 5619, स्विट्जरलैंड में 1969, आयरलैंड में 1753 और पुर्तगाल में 1684 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 261917 हो गई है, जबकि 5522 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें