ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशCoronavirus India Update: कोरोना के नए मामलों में भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे, लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा केस

Coronavirus India Update: कोरोना के नए मामलों में भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे, लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा केस

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से कई देश पीछे छूटते जा रहे हैं। दो दिनों से देश में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में...

Coronavirus India Update: कोरोना के नए मामलों में भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे, लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा केस
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानTue, 04 Aug 2020 07:54 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से कई देश पीछे छूटते जा रहे हैं। दो दिनों से देश में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 48 हजार के आसपास रही।

कोरोना से जुड़े दुनियाभर के देशों के आंकड़े जुटाने वाली वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 50,629 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश में 810 लोगों की और मौत हो गई। मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 38,971 पहुंच गया है। अमेरिका में इसी दौरान 48,622 मामले सामने आए और 568 लोगों की जान गई। हालांकि, अमेरिका में कुल मौतों की संख्या भारत के मुकाबले कहीं अधिक है। अमेरिका में अब तक 158,929 लोगों की जान गई है।

यह भी पढ़ें: WHO की चेतावनी, कोरोना वायरस की सटीक दवा कभी संभव नहीं

एक दिन पहले, ऐसा पहली बार हुआ था जब अमेरिका की तुलना में भारत में ज्यादा मामले सामने आए थे। अमेरिका में तब 49,562 नए मामले सामने आए थे, जबकि 467 लोगों की जान गई थी तो भारत में नए मामलों का यह आंकड़ा 52,783 पहुंच गया था। इसके अलावा, 758 लोगों की मौत हुई थी।

भारत में अब तक 18 लाख के पार कुल मामले

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले सोमवार सुबह 18 लाख के पार पहुंच गए। इस समय देश में 1,855,331 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा, 38,971 लोगों की जान गई है। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि चिंता की ज्यादा बात इसलिए नहीं है क्योंकि भारत में ठीक होने वाले मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है। अब तक  1,230,440 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अमेरिका में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,862,174 पहुंच चुका है, जिसमें से 2,446,798 ठीक हुए हैं।

भारत में जांच की संख्या दो करोड़ के पार

वहीं, भारत में कोरोना जांच में भी तेजी आई है। सरकार ने बताया है कि भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक महत्ववपूर्ण उपलब्धि है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई है। भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें