ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकोरोना वायरस से फ्रांस में मरनेवालों की संख्या 1,300 के पार; 11000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस से फ्रांस में मरनेवालों की संख्या 1,300 के पार; 11000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि अभी तक इस...

कोरोना वायरस से फ्रांस में मरनेवालों की संख्या 1,300 के पार; 11000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
एएफपी,पेरिसThu, 26 Mar 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि अभी तक इस वायरस से 11,539 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

स्पेन में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या चीन में हुई मौतों के आंकड़ों को भी पार कर गई है। पिछले दिसंबर में चीन में ही यह महामारी पैदा हुई थी और फिर पूरी दुनिया में फैल गई। वॉशिंगटन की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस घातक वायरस से स्पेन में अब तक 3,647 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में यह आंकड़ा 3,291 है।

अमेरिका में COVID-19 के मामले 65,000 के पार, कोरोना से 1000 से अधिक की मौत; न्यूयॉर्क में हालात बेहद खराब

वहीं, स्पेन में कुल 49,515 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इस लिहाज से यहां इस वायरस से मृत्युदर 7.2 फीसदी है। वहीं हर दिन 20 फीसदी नए मामले बढ़ रहे हैं। एफे न्यूज ने रिपोर्ट किया है कि देश की आपातकालीन सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख फनेर्डो सिमॉन के अनुसार हाल ही के दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों को देखकर लगता है स्पेन कोरोना वायरस मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

दूसरी ओर, चीन में लगातार दूसरे दिन स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामले देश में दर्ज किए गए। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को चीनी मुख्य भूभाग में घरेलू स्तर पर संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे एक दिन पहले ऐसे 47 मामले दर्ज हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें