ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशइटली में कोरोना का कहर: अब तक 12428 मौत, एक लाख से अधिक संक्रमित

इटली में कोरोना का कहर: अब तक 12428 मौत, एक लाख से अधिक संक्रमित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हजार को पार कर 12,428 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 105,792 हो गई है। इटली...

इटली में कोरोना का कहर: अब तक 12428 मौत, एक लाख से अधिक संक्रमित
Madanरोम, एजेंसीWed, 01 Apr 2020 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हजार को पार कर 12,428 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 105,792 हो गई है। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने मंगलवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 837 लोगों की मौत हुई है। इटली में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

कोरोना से संक्रमित 28,192 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 4,023 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा 45,420 लोगों को उनके घरों में ही क्वारन्टीन कर रखा गया है। बोरेली के मुताबिक मंगलवार को इटली में कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 105,792 हो गई है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

इटली में अब तक कोरोना के 15,729 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित है।

यह भी पढ़ें: COVID-19: देश के किस राज्य में कितने मरीज-कितनी मौतें, पूरी लिस्ट यहां

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े