ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशचीन में अब भी नहीं खत्म हुआ कोरोना, सामने आए संक्रमण के 20 नये मामले

चीन में अब भी नहीं खत्म हुआ कोरोना, सामने आए संक्रमण के 20 नये मामले

चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2० नये मामलों की पुष्टि होने से बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़कर 3,248 हो गयी है।  चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से...

चीन में अब भी नहीं खत्म हुआ कोरोना, सामने आए संक्रमण के 20 नये मामले
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 26 Oct 2020 08:08 AM
ऐप पर पढ़ें

चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2० नये मामलों की पुष्टि होने से बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़कर 3,248 हो गयी है। 

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से सोमवार को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सभी मामले बाहर से आये लोगों के हैं। संक्रमण के नये मामलों में से शंघाई से 11, आंतरिक मंगोलिया और शानक्सी में दो-दो तथा हेबेई, शांक्सी, फुजियान, ग्वांगडोंग और सिचुआन में एक-एक नए मामले की पुष्टि हुई है।

आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित बाहर से आये मामलों में से 2993 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 255 अस्पताल में भर्ती हैं। आयोग के अनुसार इस दौरान कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

कोरोना को लेकर भारत में बीच-बीच में राहत की खबर आ रही है। दरअसल कोविड-19 के दैनिक आंकड़े गिरना अच्छा संकेत दे रहा है। आज 50,129 नए कोरोना संक्रमण सामने आने के साथ, भारत में कुल मामले 78,64,811 हो गए हैं। इसके अलावा 578 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें