ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशसाजिशों के कारण संसद भंग करने पर हुआ मजबूर, सरकार गिराने की थी तैयारी: ओली

साजिशों के कारण संसद भंग करने पर हुआ मजबूर, सरकार गिराने की थी तैयारी: ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि वह अपने खिलाफ रची जा रही साजिशों के कारण संसद भंग करने की सिफारिश करने के लिए मजबूर हुए। ओली ने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास...

साजिशों के कारण संसद भंग करने पर हुआ मजबूर, सरकार गिराने की थी तैयारी: ओली
एजेंसी,काठमांडूMon, 21 Dec 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि वह अपने खिलाफ रची जा रही साजिशों के कारण संसद भंग करने की सिफारिश करने के लिए मजबूर हुए। ओली ने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की भनक लगने पर उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के अलावा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के खिलाफ भी महाभियोग लाने की तैयारी चल रही थी।

ओली ने कहा, ''मैं अपने वादे नहीं पूरा कर पाने के कारण जनता से माफी मांगना चाहूंगा, हमें अब नए चुनाव का सामना करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बैठक में मौजूद सांसदों के समक्ष ओली ने कहा कि मैं संसद भंग करने की सिफारिश करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य हो गया था। मुझे पार्टी के अंदर हाशिए पर पहुंचा दिया गया था, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के साथ साठगांठ करके मेरे खिलाफ साजिशें रची गई थीं। ओली की चौंकाने वाली सिफारिश पर राष्ट्रपति ने रविवार को संसद भंग करते हुए मध्यावधि चुनाव की तिथियों का भी ऐलान कर दिया था।''

यह भी पढ़ें: नेपाल के पीएम केपी ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

अनुशासनात्मक कार्रवाई के फैसले को खारिज किया
ओली ने खुद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के अपनी पार्टी के फैसले को खारिज कर दिया है। भंग प्रतिनिधि सभा के सांसद कृष्णा राय के अनुसार ओली ने कहा- मैं पार्टी का प्रथम अध्यक्ष हूं, इसलिए द्वितीय अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक वैध नहीं होगी। इसलिए दूसरी पंक्ति के नेताओं द्वारा कोई भी फैसला लेना पार्टी संविधान के विपरीत है। पार्टी की स्थायी समिति ने ओली के कदम को अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और उनकी व्यक्तिगत राय करार दिया था। समिति ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें